जिले में बारिश तो हो रही है, लेकिन सामान्य वर्षापात के आंकड़ा तक नहीं पहुंच पा रही है. अभी भी सामान्य से 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अगस्त माह की बात करें तो सबसे अधिक बारिश दो अगस्त को रिकॉर्ड की गयी है. 26.4 एमएम बारिश हुई थी. 13 दिनों में 132.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. रविवार की सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे. लेकिन दोपहर होते ही बादल घने हो गये. तीन बजे से बारिश शुरू हो गयी. कहीं हल्की तो कहीं झमाझम. इस तरह बारिश शाम छह बजे तक होती रही. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश के आसार बने हुए है. हल्की बारिश हो सकती है.
अगस्त में 132.9 एमएम बारिश :
अगस्त माह के 13 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो 132.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. पांच अगस्त को छोड़कर हर दिन बारिश हुई है. सबसे अधिक दो अगस्त को 26.4 एमएम बारिश हुई. इसके बाद आठ अगस्त को 21.9 एमएम बारिश हुई है. जिले में एक जून से अभी तक 323.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सामान्य वर्षापात 658.7 एमएम होना चाहिए था. जो सामान्य से 51 प्रतिशत कम है.
किस दिन कितनी बारिश हुई :
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो एक अगस्त को 17.6, दो को 26.4, तीन को 16.3, चार को 0.6, पांच को शून्य, छह को 2.2, सात को 0.6, आठ को 21.9, नौ को 0.1, 10 को 1.2, 11 को 15, 12 को 10.3, 13 को 19.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
17 तक बारिश के आसार :
मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की मानें तो 17 तक बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है. बादलों के मजबूत होने पर बारिश होगी. यह परिस्थितियां 17 तक बन रही है.