Jagarnath Mahto News: झारखंड के दिवंगत शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि से पहले उनकी पत्नी से प्रभात खबर की टीम ने बातचीत की. इस दौरान जगरनाथ महतो की पत्नी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थीं. रिश्तेदारों और पड़ोस की महिलाओं ने उन्हें घेर रखा था. उन्हें ढाढ़स बंधा रहीं थीं. सुबह से ही लोगों का उनके घर में आना-जाना लगा था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस कद्दावर नेता, जिन्हें लोग ‘टाइगर’ के नाम से बुलाते थे, का गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे निधन हो गया था. आज बोकारो जिले के भंडारीदह स्थित उनके पैतृक गांव में आज उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचे थे. इससे पहले, सीएम श्री सोरेन ने रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद जगरनाथ महतो के शव को विधानसभा ले जाया गया. वहां से दिवंगत मंत्री का पार्थिव देह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय पहुंचा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. बाद में शाम को जगरनाथ महतो के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी.
Advertisement
VIDEO: अंत्येष्टि से ठीक पहले क्या बोलीं जगरनाथ महतो की पत्नी?
झारखंड के दिवंगत शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि से पहले उनकी पत्नी से प्रभात खबर की टीम ने बातचीत की. इस दौरान जगरनाथ महतो की पत्नी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थीं. रिश्तेदारों और पड़ोस की महिलाओं ने उन्हें घेर रखा था. उन्हें ढाढ़स बंधा रहीं थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement