नेशनल पावरलिफ्टिंग में झारखंड को 21 गोल्ड समेत 32 पदक, आश्रिता तिर्की बनीं सीनियर स्ट्रांगवुमैन
National Powerlifting Championship: झारखंड की आश्रिता तिर्की को सीनियर स्ट्रांगवुमैन ऑफ इंडिया, अखलाक खान को जूनियर स्ट्रांगमैन ऑफ इंडिया और आफताब आलम को बेस्ट लिफ्टर का खिताब मिला.
National Powerlifting Championship: छत्तीसगढ़ के भिलाई में 17-22 फरवरी तक आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने 21 गोल्ड, सात सिल्वर और चार ब्रांज समेत कुल 32 पदक जीते. झारखंड की आश्रिता तिर्की को सीनियर स्ट्रांगवुमैन ऑफ इंडिया, अखलाक खान को जूनियर स्ट्रांगमैन ऑफ इंडिया और आफताब आलम को बेस्ट लिफ्टर का खिताब मिला.
इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड
झारखंड की ओर से गोल्ड जीतनेवालों में हर्ष आनंद, मंजीत टोप्पो, आनंद कर्मकार, मोनू कुमार, आफताब खान, अक्षय शुक्ला, असीम खलखो, भास्कर दुबे, अखलाक खान, मोहम्मद उसमान, वसीम अंसारी, आश्रिता तिर्की, अंजलि कुमारी, कंवलजीत कौर, इशा श्रेया कुजूर शामिल हैं.
सभी विजताओं को एसोसिएशन ने दी बधाई
राजन पांडेय, रोहित बिरुली, हर्ष आनंद, मोनू कुमार, आयुष कुमार, आनंद कर्मकार, स्नेहा कुमारी खुशबू सोय ने सिल्वर, जबकि नील अमृत, यशराज, कृष्णा नायक, आकाश मिंज ने ब्रांज जीता. झारखंड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता नेशनल रेफरी की भूमिका में थे. सभी विजेता खिलाडियों को एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने बधाई दी.