Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड में लकड़ी तस्करों का दुस्साहस, वनकर्मियों को वैन से रौंदने की कोशिश, बाल-बाल बचे

Jharkhand News : गढ़वा जिले के रंका थाना के बाहेकुदर गांव से हो रही लकड़ी तस्करी की गुप्त सूचना पर छापामारी के लिये पहुंचे वन कर्मियों को लकड़ी तस्करों ने पिकअप वैन से रौंदने का प्रयास किया. प्रभारी वनपाल राजीव पांडेय, वनरक्षी विवेकानंद चौबे, राहुल कुमार, विजय सिंह एवं अनिमेष कुमार बाल-बाल बच गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 5:47 PM

Jharkhand News : गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बाहेकुदर गांव से हो रही लकड़ी तस्करी की मिली गुप्त सूचना पर छापामारी के लिये पहुंचे वन कर्मियों को लकड़ी तस्करों ने पिकअप वैन से रौंदने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि इसमें प्रभारी वनपाल राजीव पांडेय, वनरक्षी विवेकानंद चौबे, राहुल कुमार, विजय सिंह एवं अनिमेष कुमार बाल-बाल बच गए. वनपाल ने लकड़ी तस्कर शकील अंसारी (बांदु), पिकअप वैन मालिक गोविंद कुमार भारती, चालक मनोज मेहता दोनों (वीरबंधा, गढ़वा) तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जब्त पिकअप वैन पर सखुआ का 40 बोटा लदा हुआ है. इसकी कीमत 80 हजार बतायी जा रही है.

बाल-बाल बचे वनकर्मी

वनपाल राजीव पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाहोकुदर गांव से एक पिकअप वैन (जेएच 03 एसी/ 5273) पर सखुआ का बोटा लोड होकर गढ़वा की ओर जाने वाला है. इसी आधार पर रेंजर के निर्देश पर वे अपने सात-आठ वनरक्षियों के साथ छापामारी अभियान में निकले. सभी वनकर्मी खुथुआ मोड़ पहुंचकर पिकअप वैन आने का इंतजार कर रहे थे. इसी क्रम में रात 11.30 बजे बांदु की तरफ एक पिकअप वैन को आते देख वनकर्मियों ने आगे खड़ा होकर रोकना चाहा, परंतु लकड़ी तस्कर शकील अंसारी के कहने पर चालक मनोज मेहता ने पिकअप वैन को रोकने की बजाय वैन की और तेज रफ्तार कर दी. उसने वनकर्मियों को कूचलते हुये भागने का प्रयास किया, लेकिन वनकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अगल-बगल छलांग लगाकर किसी तरह से अपनी-अपनी जान बचाई.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में पशु तस्करों का दुस्साहस, बाल-बाल बचे थानेदार, 7 तस्कर अरेस्ट, 57 मवेशी जब्त

पिकअप वैन पर लदा सखुआ का 40 बोटा जब्त

वन कर्मी अपनी बोलेरो पर सवार हुए और पिकअप वैन का पीछा करने लगे. वनपाल ने बताया कि इस दौरान भी बेलोरो को आगे बढ़ने पर पिकअप वैन का चालक फिल्मी स्टाइल में पिकअप वाहन का बाएं-दाएं कट मारकर बेलोरो को ठोकर मारकर दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया, परंतु वह इसमें सफल नहीं हो सका. आखिरकार भदुआ घाटी के जंगल में पिकअप वैन को खड़ा कर उसमें सवार सभी लोग रात का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये. इसके बाद वनकर्मी सखुआ का बोटा लदा पिकअप वैन को जब्त कर वन विभाग कार्यालय में लाये. पिकअप वैन पर सखुआ का 40 बोटा लदा हुआ है. इसकी कीमत 80 हजार बतायी जा रही है.

Also Read: झारखंड में पानी वाले बाबा के नाम से मशहूर पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक, RIMS में एडमिट

रिपोर्ट : विनोद पाठक, गढ़वा

Next Article

Exit mobile version