Youtube पर धूम मचा रहे हैं रामगढ़ के विजय और पत्नी रिया, कभी परिजनों ने नहीं दी थी घर में रहने के लिए जगह
रामगढ़ के रहने वाले विजय और उनकी पत्नी आज यूट्ब स्टार बन चुके हैं. आज इनके चैनल में चार लाख 43 हजार सब्सक्राइबर हैं. लेकिन कभी इनके माता पिता ने इन्हें घर में रहने के लिए जगह नहीं दी थी. वजह थी दोनों का प्रेम विवाह करना
अगर आपमें सृजन की छटपटाहट है. कुछ करने की कुलबुलाहट रहती है, तो ईश्वर आपकी तरक्की का नया रास्ता खोल देते हैं. गोला प्रखंड स्थित सरगडीह रेलवे फाटक के पास रहनेवाले विजय कुमार और इनकी पत्नी रिया कुमारी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. ये यूट्ब के हीरो बन चुके हैं. इनके द्वारा बनाये गये वीडियो धमाल मचा रहे हैं.
दोनों पति-पत्नी ने यूट्यूब पर विजय-रिया ब्लॉग नामक चैनल बनाया है. इसमें दोनों दैनिक जीवन से जुड़े कार्यों और ग्रामीण क्षेत्र के रहन-सहन व खान-पान के थीम पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं. आज के दौर में इनके चैनल में चार लाख 43 हजार सब्सक्राइबर हैं.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में प्रेमी के साथ मिलकर बहन ने भाई को मार डाला, दफनाया, पुलिस ने किया अरेस्ट
मजदूर से यूट्यूब हीरो बना :
विजय ने वर्ष 2015 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. इसके बाद वह घर की माली हालत देखते हुए काम करने के लिए निकल पड़े. उन्होंने पुणे, मुंबई, ओड़िशा, गोवा और बेंगलुरूु सहित कई जगहों पर मजदूरी की. बाद में रांची में लाइब्रेरी में काम तलाशा, जो लॉकडाउन के दौरान छूट गया. इसके बाद वह घर आ गये.
उन्होंने बताया कि यूट्यूब पर बिहार के सुनील-गुड़िया क्यूट कपल ब्लॉग से प्रेरित होकर 15 जनवरी 2022 को विजय-रिया ब्लॉग नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने कोनार साग की स्वादिष्ट पत्ता रोटी, अरबी (पुती साग) के पत्तों के स्वादिष्ट पकौड़े, गांव का स्वादिष्ट देशी मशरूम सहित दर्जनों वीडियो बनाये. विजय ने बताया कि यूट्यूब से मिले द्वितीय पेमेंट वीडियो को 88 लाख से अधिक और कोनार साग पर बनाये वीडियो को 71 लाख लोगों ने देखा.
खुद बनाया घर, कमाई से खरीदा घर का सामान
विजय ने रिया के साथ प्रेम विवाह किया है. जिस कारण दोनों के परिजन नाराज चल रहे हैं. इनके परिजनों ने दोनों को जहां मवेशी रहते थे, वहां रहने के लिए जगह दी. अब विजय रिया के साथ खुद ही मिट्टी से ईंट जोड़ कर एसबेस्टस सीट का दो कमरों का सपनों का घर बनाकर रह रहे हैं. दोनों की तीन वर्षीय एक बेटी है. इनके घर बनाने के वीडियो को भी लाखों लोगों ने लाइक किया और अच्छे कमेंट्स किये हैं. अपनी पहली कमाई से इन्होंने पलंग, स्कूटी और घर के अन्य सामान की खरीदारी की.
विजय और रिया की कहानी फिल्मी से कम नहीं है. आज से तकरीबन 41 साल पहले वर्ष 1981 में लव स्टोरी फिल्म आयी थी. जिसके मुख्य किरदार कुमार गौरव व विजयता पंडित ने निभाई थी. इस फिल्म में जब दोनों शादी करना चाहे, तो इनके घर वाले राजी नहीं हुए. इसके बाद ये दोनों घर से भाग कर अपना आशियाना बनाया. ठीक इसी तरह की कहानी गोला के सरगडीह निवासी विजय और रिया की है. विजय और रिया स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही एक-दूसरे से प्रेम करते थे. इस बीच विजय ने रिया से शादी करनी की इच्छा जाहिर की और अपने परिजनों से बातचीत की.
यूट्यूब से मिला सिल्वर बटन
महज आठ माह में ही विजय व रिया को यूट्यूब से सिल्वर बटन का अवार्ड मिल चुका है. दिनों दिन इसकी ख्याति बढ़ रही है. आज भी इनके समाज और परिवार के लोग कटे-कटे से रहते है. लेकिन दूसरे जगहों से बड़ी संख्या में लोग इनसे मिलने के लिए पहुंचे रहे है. विजय का ख्वाहिश है कि वह अपना घर शहर में बनायेंगे, जहां अपने माता, पिता समेत पूरे परिवार के साथ रहेंगे. लेकिन इस गांव से नाता जुड़ा रहेगा. विजय व रिया के इतनी लोकप्रियता के बावजूद वे सहजता से लोगों से मिल रहे है और सभी का आभार व्यक्त कर रहे है.
रिपोर्ट- सुरेंद्र कुमार/ शंकर पोद्दार