गिरिडीह : हर हर महादेव के जयकारा से गूंजा झारखंडधाम, लगी श्रद्धालुओं की भीड़

जिले के चर्चित बाबा मंदिर झारखंडधाम पवित्र कार्तिक मास के सोमवती सोमवारी को हर हर महादेव के जयकारा से गूंज उठा. मंदिर का पट्ट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar | November 14, 2023 8:37 AM

झारखंडधाम : जिले के चर्चित बाबा मंदिर झारखंडधाम पवित्र कार्तिक मास के सोमवती सोमवारी को हर हर महादेव के जयकारा से गूंज उठा. मंदिर का पट्ट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. काफी संख्या में लोग पूजा करने पहुंचे. नयी वाहनाें की पूजा करायी गयी. भीड़ के कारण काफी देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन रही. इसके बाद भी पुलिस के जवान मंदिर में नहीं दिखे. दोपहर तक पूजा होती रही. मंदिर के पुजारी ज्योतिष आचार्य राहुल पंडा ने कहा कि सोमवती सोमवारी होने के कारण अधिक भीड़ थी. सीमावर्ती क्षेत्र से भी लोग भगवान शंकर का दर्शन करने पहुंचे. कहा जाता है कि आज भोले बाबा का दर्शन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है और संकट टल जाते हैं. अमावस्या में समवर्ती तिथि को सोमवारी दिन पड़ने से बहुत लाभदायक और फलदायक है. इसलिए लोग भगवान शंकर की पूजा के बाद पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करते हुए दीपक भी जलाते हैं.


Also Read: गिरिडीह : देवरी के पांच गांवों में काली पूजा का अलग-अलग इतिहास, जानें क्या कुछ है खास

Next Article

Exit mobile version