14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेक्सिको में झारखंड के छऊ कलाकारों ने बिखेरा जलवा, विदेशियों को भाया महिषासुर मर्दिनी और कंस वध का नृत्य

झारखंडी छऊ नृत्य में महिषासुर मर्दिनी और कंस वध को विदेशियों ने खूब सराहा. उत्तरी अमेरिका के मेक्सिको में विदेशियों ने छऊ नृत्य को खूब पसंद किया. वहां एक से 15 अक्टूबर तक लुसिया फेस्टिवल के साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है.

चांडिल, हिमांशु गोप : सात समंदर पार उत्तरी अमेरिका के मेक्सिको में मानभूम छऊ शैली के कलाकारों ने जलवा बिखेरा है. सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के जामडीह गांव की पुरुलिया छऊ नृत्य डांस एकेडमी के कलाकार सह उस्ताद परेश प्रसाद पारित के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने छऊ नृत्य से विदेशियों को मन मोह लिया. झारखंडी छऊ नृत्य में महिषासुर मर्दिनी और कंस वध को विदेशियों ने खूब सराहा. उत्तरी अमेरिका के मैक्सिको में विदेशियों ने छऊ नृत्य को खूब पसंद किया. वहां एक से 15 अक्टूबर तक लुसिया फेस्टिवल के साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है.

विदेशियों को भाया महिषासुर मर्दिनि व कंस वध का नृत्य

उत्तरी अमेरिका के मेक्सिको में आयोजित लूसिया फेस्टिवल में झारखंडी छऊ नृत्य के प्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनि, कंस वध विदेशियों को खूब भाया. इसके साथ ही छऊ कलाकारों भक्त प्रहलाद, शुंभ निशुंभ वद्य्, जैसे नृत्य दिखाकर विदेशियों का खूब मनोरंजन किया. छऊ उस्ताद परेश प्रसाद पारित ने बताया कि उत्तरी अमेरिका के मैक्सिमम में आयोजित लूसिया फेस्टिवल में हमारी छऊ नृत्य का खुब सराहा जा रहा है. विदेशी छऊ नृत्य सिखने को लेकर काफी उत्साहित भी है.

छऊ उस्ताद को किया गया सम्मानित

हमारी आठ सदस्य टीम ने छऊ मुखौटा पहनकर अनपा नृत्य प्रस्तुत किए. जो लोगों को काफी पंसद आया. छऊ नृत्य देखने के लिए काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं हमारे छऊ टीम के लिए रहने-खाने का अच्छा प्रबंध वंहा के आयोजको के द्वारा किया गया है. वही विदेशियों द्वारा छऊ उस्ताद परेश प्रसाद पारित की प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Also Read: Durga Puja 2023: इस बार धनबाद के भूली में दिखेगा बनारस की गंगा आरती का भव्य नजारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें