झारसुगुडा उपचुनाव रिजल्ट: बीजद की बड़ी जीत, दीपाली दास ने BJP प्रत्याशी को हराया
झारसुगुडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना खत्म हुई. चुनाव मैदान में नौ उम्मीदवार थे, लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशियों सत्तारूढ़ BJD की दीपाली दास, कांग्रेस के तरुण पांडे और भाजपा के तंकधर त्रिपाठी के बीच माना जा रहा था. अभी की खबर यही है कि बीजद की दीपाली ने चुनाव जीत लिया है.
झारसुगुडा उपचुनाव रिजल्ट: ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना पूरी हुई. चुनाव मैदान में नौ उम्मीदवार थे, लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशियों सत्तारूढ़ BJD की दीपाली दास, कांग्रेस के तरुण पांडे और भाजपा के तंकधर त्रिपाठी के बीच माना जा रहा था. अभी की खबर यही है कि बीजद की दीपाली ने चुनाव जीत लिया है.
शुरुआत से ही बना रखी थी बढ़त
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को झारसुगुड़ा विधानसभा सीट बरकरार रखी, क्योंकि उसकी उम्मीदवार दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टंकधर त्रिपाठी को 48,721 मतों से हराया. यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी.
1,07,198 वोट मिले
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दास को कुल 1,07,198 वोट मिले, जबकि त्रिपाठी को 58,477 वोट मिले. अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 4,496 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दीपाली ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं, जिनकी जनवरी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर देने से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. नब किशोर दास ने 2019 के आम चुनावों में यह सीट 45,740 मतों के अंतर से जीती थी.
पार्टी को पर्याप्त बहुमत प्राप्त
उपचुनाव के परिणाम का नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी को पर्याप्त बहुमत प्राप्त है. कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने 10 मई को हुए उपचुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल किया था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.
बीजद के 113 सदस्य
147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ विधायक हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक सदस्य है और एक निर्दलीय विधायक है.