झारसुगुड़ा उपचुनाव: बीजद, भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर किया प्रचार
बीजद की दीपाली दास, भाजपा के टंकधर त्रिपाठी व कांग्रेस के तरुण पांडे गांव-गांव घूम कर जनसमर्थन जुटा रहे हैं. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल मीडिया व सोशल मीडिया के जरिये भी अपने-अपने प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.
झारसुगुड़ा में 10 मई को होने वाले उपचुनाव में अब करीब एक पखवाड़ा ही बचा है. इस दौरान सभी नौ उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. खासकर तीनों प्रमुख दल बीजद, भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवार घर-घर जाकर सीधे मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं. तीनों ही झारसुगुड़ा में विकास को गति देने का वादा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. आगामी दिनों में सभी दल के स्टार प्रचारक भी झारसुगुड़ा पहुंच कर बड़ी-बड़ी सभाएं करेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है.
वर्तमान झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरांचल में उम्मीदवार घूम-घूम कर जनसंपर्क बना रहे हैं. वे अपने समर्थकों के साथ सभी वार्डों में जाकर लोगों अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करने के साथ ही बुजुर्गों का पैर छूकर व हमउम्र से हाथ मिलाकर अपना वोट बैंक मजबूत बनाने में जुटे हैं. बीजद की दीपाली दास, भाजपा के टंकधर त्रिपाठी व कांग्रेस के तरुण पांडे गांव-गांव घूम कर जनसमर्थन जुटा रहे हैं. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल मीडिया व सोशल मीडिया के जरिये भी अपने-अपने प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.
शांति-व्यवस्था बनाये रखने को जवानों ने किया फ्लैग मार्च
झारसुगुड़ा में 10 मई को होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. इस उपचुनाव में वोटर बिना डर व प्रलोभन के निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके प्रति पुलिस विशेष ध्यान दे रही है. इसी क्रम में पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे विधानसभा क्षेत्र खासकर संवेदनशील अंचलों में पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारसुगड़ा टाउन थाना के अंतर्गत आने वाली वृंदावन कॉलोनी, बेहरामाल, पंचपड़ा, झरियानाल, बॉम्बे चौक, कोक्स कॉलोनी सहित बड़माल थाना अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया.
Also Read: Odisha: पुलिस अधिकारी बन लोगों से करता था लूटपाट, गिरफ्तार