Loading election data...

झारसुगुड़ा उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार टंकधर त्रिपाठी ने किया नामांकन, रैली में दिखायी ताकत

भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व नेताओं सहित उपचुनाव में भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि यह चुनाव झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के निवासी लड़ रहे हैं. मैं तो केवल निमित मात्र ही हूं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 9:22 AM

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार टंकधर त्रिपाठी ने झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सोमवार को विशाल रैली निकाल कर चुनाव अधिकारी तथा उप-जिलापाल किशोर चंद्र स्वांई के कार्यालय में पहुंचे. यहां उन्होंने अपना दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडु, सासंद जुएल ओराम, सुरेश पुजारी, प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, समीर महंती, बसंत पंडा, केवी सिंहदेव, कुसुम टेटे, शंकर ओराम, नाउरी नायक, गोलक महापात्र, मोहन मांझी व धीरेंद्र मांझी, त्रिनाथ ग्वाल सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

इससे पहले सुबह साढ़े दस बजे स्थानीय मनमोहन एमई स्कूल मैदान से नामांकन के लिए विशाल रैली गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा-बैनर लेकर जय श्रीराम, भाजपा जंदाबाद, प्रधानमंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिंदाबाद के नारे लगाते चल रहे रहे थे. रैली मैदान से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग के धर्मशाला चौक, झंडा चौक, स्टेशन चौक, पुरानाबस्ती चौक, बेहरामाल से होते हुए दोपहर 1.30 बजे उपजिलापाल कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई.

इस दौरान प्रचंड गर्मी व 44 डिग्री के तापमान को देखते हुए पूरे मार्ग में जगह-जगह पर पार्टी की ओर से रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गयी थी. नामांकन के बाद भाजपा के केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व नेताओं सहित उपचुनाव में भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि यह चुनाव झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के निवासी लड़ रहे हैं. मैं तो केवल निमित मात्र ही हूं. यह चुनाव क्यों व किस परिस्थिति में हो रहा है, यह सब जानते हैं. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है.

Also Read: ओडिशा में गर्मी का कहर, झारसुगुड़ा का पारा 42.80, राज्य में सबसे गर्म

एक कैबिनेट मंत्री की दिनदहाड़े एक पुलिस अधिकारी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. बीजद विकास की बात कहता है. 23 वर्ष के शासन में बीजद हर स्तर पर विफल रहा है. झारसुगुड़ा शिल्प नगरी होने के बाद भी यहां स्थानीय नियुक्ति नहीं है, प्रदूषण ने तो सारे रिकॉर्ड तोड दिया है. किसान बेहाल हैं. राज्य में महिलाएं तक सुरक्षित नहीं. हम इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के पास जाकर बीजद की कथनी व करनी को बतायेंगे. हमें विश्वास है कि लोग बीजद के भ्रष्ट सरकार को इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सबक सिखायेंगे.

Next Article

Exit mobile version