28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा उपचुनाव: बीजद उम्मीदवार दीपाली दास ने दाखिल किया नामांकन

दीपाली दास ने अपना चार सेट में नामांकन पत्र भरा. इस अवसर पर उनके भाई विशाल दास व बीजद के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. नामांकन के बाद दीपाली दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का पहला चुनाव है.

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर आगामी 10 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को बीजद की उम्मीदवार दीपाली दास ने गाजे-बाजे के साथ विशाल रैली निकाल कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर दीपाली के साथ फूलों से सजी एक खुली जिप पर बीजद की मंत्री स्नेहांगिनी छुरिया, रीता साहू व ब्रजराजनगर की विधायक अलका मोहंती सवार थीं. वहीं, नामांकन रैली में बीजद के वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य, देवी प्रसाद मिश्रा, झारसुगुड़ा जिला पर्यवेक्षक तथा राउरकेला विधायक शारदा नायक, मंत्री अतनु सव्यसाची सहित बीजद के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेता शामिल रहे.

स्थानीय मनमोहन एमई स्कूल मैदान से सुबह 10.30 बजे शहर अध्यक्ष संदीप अवस्थी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में हजारों हजार की संख्या में बीजद कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान नव दास अमर रहे, नवीन पटनायक जिंदाबाद, दीपाली दास जिंदाबाद व जय बीजद के नारे भी लगाये गये. रैली में इतना ज्यादा भीड़ उमड़ी थी कि हर ओर केवल लोग व बीजद का झंडा ही नजर आ रहा था. वहीं, मुख्य मार्ग के दोनों ओर लोग बीजद उम्मीदवार दीपाली दास की झलक पाने के लिए घंटों खड़े रहे. दीपाली ने लोगों का हाथ जोड़ कर अभिनंदन किया.

हर चौक-चौराहों पर लोगों ने उत्साह के साथ दीपाली दास व बीजद नेताओं का स्वागत किया. करीब डेढ़ बजे नामांकन यात्रा उप-जिलापाल तथा चुनाव अधिकारी किशोर चंद्र स्वांई के कार्यालय पहुंची. इसके बाद दीपाली दास ने अपना चार सेट में नामांकन पत्र भरा. इस अवसर पर उनके भाई विशाल दास व बीजद के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. नामांकन के बाद दीपाली दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का पहला चुनाव है. झारसुगुड़ावासियों से मिल रहे अपार प्रेम-स्नेह व मेरे पिता स्वर्गीय नव किशोर दास के प्रति लोगों का अपनापन ने ही मुझे चुनाव में उतरने की प्रेरणा दी है.

Also Read: राउरकेला में आसमान से बरस रहे अंगारे,पारा 42 पार, सड़कें सुनसान

आज मैं दावे से कह सकती हूं कि मेरे पिता ने केवल राजनीति ही नहीं की, बल्कि अपना एक विशाल परिवार भी बनाया है. मुझे गर्व है कि मुझे इतना बड़ा परिवार मिला है. मैं अपने पिता के द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों को पूरा करने व उनके सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास करूंगी. नामांकन रैली में हजारों की संख्या में शामिल सभी बीजद कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ मंत्री, सासंद, विधायक व नेताओं का मैं दिल से आभार जताती हूं कि उन्होंने आज मुझे और मजबूती प्रदान की है. उन्होंने रैली में शामिल लोगों को शीतल पेयजल, लस्सी, मट्ठा आदि पिलाने के लिए विभिन्न संगठनों का आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें