12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिया खान की बहन करिश्मा का खुलासा, रिहर्सल के समय साजिद खान ने एक्ट्रेस से कही थी आपत्तिजनक बातें

Jiah Khan Sister Accuses Sajid Khan Of Sexual Harassment : दिवंगत स्टार जिया खान (Jiah Khan) ने साल 2013 में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत को कई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत पर से पर्दा नहीं हटा है. अब जिया की बहन करिश्मा ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. करिश्मा के मुताबिक, साजिद खान ने जिया को सेक्शुअली हैरेस किया था. वहीं, करिश्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये सारी बातें कह रही हैं.

Jiah Khan Sister Accuses Sajid Khan Of Sexual Harassment : दिवंगत स्टार जिया खान (Jiah Khan) ने साल 2013 में अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत को कई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत पर से पर्दा नहीं हटा है. अब जिया की बहन करिश्मा ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. करिश्मा के मुताबिक, साजिद खान ने जिया को सेक्शुअली हैरेस किया था. वहीं, करिश्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये सारी बातें कह रही हैं.

दरअसल, करिश्मा ने जिया खान की जिंदगी पर बनी डॉक्युमेंट्री ‘डेथ इन बॉलीवुड’ के दूसरे एपिसोड में यह खुलासा किया है. इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिया की बहन करिश्मा कहती हैं कि, रिहर्सल का समय था. जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी. उसी समय साजिद ने जिया से टॉप और ब्रा उतारने को कहा था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें. उसने कहा कि अभी तो फिल्म शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है. वह घर आ गई और खूब रोई थी.’

https://twitter.com/siddanthdaily/status/1350959307718881282

करिश्मा आगे बताती है, ‘मैं इस फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं. अगर मैं फिल्म छोड़ दूंगी तो वे मेरे खिलाफ केस कर देंगे और मुझे बदनाम करेंगे. लेकिन अगर फिल्म करती हूं तो मेरा सेक्शुअल हैरेसमेंट होगा. यह हर हाल में कुछ खोने की स्थिति है.’ इसलिए उसने वह फिल्म की.”

Also Read: तांडव के मेकर अली अब्बास से कंगना रनौत का सवाल, क्या अल्लाह का मजाक उड़ाने की हिम्मत है?, वायरल हुआ ट्वीट

वीडियो में करिश्मा आगे कहती है, “मुझे याद है कि मैं बड़ी बहन के साथ साजिद खान के घर गई थी. उस वक्त मैं 16 साल की थी. मैंने स्ट्रैपी टॉप पहना था और किचन टेबल पर बैठी थी. उसने मुझे घूरते हुए कहा, वह सेक्स चाहती है. मेरी बहन जिया तुरंत मेरे बचाव में उतरी और बोली- नहीं, तुम क्या बात कर रहे हो.

इस पर साजिद ने कहा, ‘देखो, वह किस तरह से बैठी है. मेरी बहन ने कहा- नहीं, वह मासूम है. अभी छोटी है. वह नहीं जानती कि वह क्या चाहती है. उसके तुरंत बाद हम वहां से चले गए.” बता दें कि बालीवुड स्टार जिया खान ने हिंदी फिल्मों में छोटी पारी खेली औऱ मात्र 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. जिया ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म नि:शब्द में अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम किया था.

गौरतलब है कि साल 2018 में बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट के तहत कई चर्चित लोगों के नाम सामने आये. इस कैंपेन के तहत कई लड़कियों ने साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. साजिद खान पर कई लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाये थे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें