जिया खान आत्महत्या मामले में मां राबिया की याचिका खारिज, कोर्ट ने सीबीआई की जांच को ठहराया सही

अदालत ने राबिया खान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें इस मामले की जांच फिर से करवाने का अनुरोध किया गया था. राबिया ने अपनी याचिका में यह भी कहा था कि इस मामले की जांच अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) से करवाई जानी चाहिए.

By Budhmani Minj | September 28, 2022 11:14 AM

बंबई उच्च न्यायालय ने जिया खान आत्महत्या मामले में राबिया खान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें इस मामले की जांच फिर से करवाने का अनुरोध किया गया था. कोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की है लेकिन जिया की मां राबिया खान इसे हत्या बताकर मामले की सुनवाई में विलंब करना चाहती हैं. विस्तृत आदेश की एक प्रति मंगलवार को रिपोर्ट के अनुसार उपलब्ध कराई गई. जिया खान 2013 में अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाई गई थीं.

कोर्ट ने राबिया खान की याचिका को खारिज किया

न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी और न्यायमूर्ति एम. एन. जाधव की एक खंडपीठ ने 12 सितंबर को दिए आदेश में यह कहा था. इसके साथ ही अदालत ने राबिया खान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें इस मामले की जांच फिर से करवाने का अनुरोध किया गया था. राबिया ने अपनी याचिका में यह भी कहा था कि इस मामले की जांच अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) से करवाई जानी चाहिए.

CBI कर रही है मामले की जांच

पीठ ने कहा कि वह अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर एफबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश नहीं दे सकते. वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रही है. सीबीआई का आरोप है कि जिया के मित्र सूरज पंचोली ने उसे तीन जून 2013 को आत्महत्या करने के लिए उकसाया. वहीं, राबिया का दावा है कि जिया की हत्या की गई. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई ने हर पहलू से इस मामले की जांच की और पाया कि यह आत्महत्या का मामला है.

Also Read: Bigg Boss 16: सलमान खान लेंगे 1000 करोड़ रुपये फीस? एक्टर बोले- इसीलिए इनकम टैक्स वाले नोटिस करते हैं..
सूरज पंचोली फिलहाल जमानत पर हैं

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच की थी. बॉलीवुड दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के पुत्र सूरज पंचोली फिलहाल जमानत पर हैं. सोमवार को पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने विशेष न्यायाधीश ए.एस सैय्यद के समक्ष राबिया खान से जिरह की.

Next Article

Exit mobile version