Jiah Khan केस में फैसले से कुछ घंटे पहले एक्ट्रेस की मां हुई इमोशनल, कहा- बेटी से आध्यात्मिक रूप से जुड़ी…
Jiah Khan Case Verdict Updates: जिया खान सुसाइड केस में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी. अब एक्ट्रेस की मां ने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि अपनी बच्ची से आध्यात्मिक तौर पर जुड़ी हुई हूं.
Jiah Khan Case Verdict Updates: जिया खान आत्महत्या मामले में मुंबई की एक अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी. इससे पहले अब दिवंगत अभिनेत्री की मां राबिया खान इमोशनल हुई. उन्होंने न्याय की उम्मीद जताई और कहा, “मैं अपनी बच्ची के साथ आध्यात्मिक तरीके से जुड़ी हुई हूं.” राबिया ने ई-टाइम्स को बताया और कहा, “मैं वास्तव में नहीं जानती कि हम जिस सत्य के साथ खड़े हैं उसका परिणाम क्या होगा.”
जिया खान मामले में कल होगी सुनवाई
इससे पहले आज सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने भी इस मामले के बारे में बात की और साझा किया कि जब वह अपने बेटे को दर्द में देखती हैं, तो एक मां के रूप में वह खुद को असहाय महसूस करती हैं. उन्होंने दावा किया कि सूरज निर्दोष है और उम्मीद है कि शुक्रवार को न्याय दिया जाएगा.
बेटे को देखकर असहाय महसूस करती हैं सूरज पंचोली की मां
सूरज की मां ने कहा, “जब मेरा बेटा मुझे देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस कर सकता हूं. मैं उसकी आंखों में नहीं देख पा रहा हूं. हम एक दूसरे से ज्यादा कुछ नहीं कहते. मैं महसूस कर सकती हूं कि वह किस दौर से गुजर रहा है और मैं असहाय महसूस करती हूं. मैं उससे कुछ नहीं कह सकती. मैं जानती हूं कि मेरा बेटा बेकसूर है. दस साल लग गए हैं, लेकिन मुझे ऊपर वाले पे पूरा भरोसा है. मुझे लगता है कि यह एक चरण, एक दर्दनाक चरण रहा है, लेकिन ऊपरवाले के घर में डर है अंधेर नहीं. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे बेटे को न्याय मिलेगा, क्योंकि वह निर्दोष है.’
Also Read: Jiah Khan Suicide Case: सीबीआई की विशेष अदालत 28 अप्रैल को सुना सकती है फैसला, जानें पूरी टाइमलाइन
10 साल पहले जिया खान ने की थी खुदकुशी
जून 2013 में जिया खान को उनकी मां राबिया खान ने अपने घर पर लटका हुआ पाया था. जिया खान ने कथित तौर पर सूरज पंचोली के साथ अपने संबंधों का वर्णन करते हुए 6 पन्नों का एक पत्र भी लिखा था. जिया की मौत के बाद उनकी मां ने सूरज और उसके परिवार पर जिया के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. सूरज को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. सूरज की जमानत के बाद जिया की मां ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया और जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिसंबर 2015 में चार्जशीट दायर की, जिसमें उन्होंने पंचोली पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.