16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio AirFiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1GBPS तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम

Jio AirFiber Launched: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर भारत में अपने हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस एयर फाइबर को लॉन्च किया था. शुरुआती दौर में कंपनी ने इस इंटरनेट सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च किया है.

Undefined
Jio airfiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1gbps तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम 7

Jio AirFiber Launched in 8 Cities: आखिरकार जियो एयर फाइबर भारत में लॉन्च हो ही गया है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने इस हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस को भारत में गणेश चतुर्थी के अवसर पर लॉन्च किया था. शुरूआती दौर में कंपनी ने AirFiber को केवल 8 शहरों में लॉन्च किया है.कंपनी ने इस सर्विस के लिए दो प्लान्स पेश किये हैं. इसका सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 599 रुपये प्रतिमाह का है. Jio के इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बिना किसी केबल कनेक्शन के हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस का आनंद उठा सकेंगे.

Undefined
Jio airfiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1gbps तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम 8

इन शहरों में लॉन्च हुआ Jio AirFiber

शुरूआती दौर में कंपनी ने Jio AirFiber सर्विस को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक इंटेग्रेटेड एंड-टू-एंड सोल्यूशन है जो होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विसेज और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विसेज प्रोवाइड करेगा.

Undefined
Jio airfiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1gbps तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम 9

Jio AirFiber के लिए दो प्लान्स हुए पेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें Jio AirFiber के लिए दो तरह के रिचार्ज प्लान्स पेश किए गए हैं. पहला है एयर फाइबर और दूसरा है एयर फाइबर मैक्स. एयर फाइबर प्लान में ग्राहकों को दो तरह के स्पीड प्लान मिलेंगे. पहले 30Mbps और दूसरा 100Mbps की स्पीड वाला.

Undefined
Jio airfiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1gbps तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम 10

Jio AirFiber 30 Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये रखी गयी है. बता दें 100 Mbps एयर फाइबर प्लान के लिए आपको 899 रुपये चुकाने होंगे. दोनों ही प्लान्स के साथ ग्राहकों को 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप्स के बेनिफिट्स मिलेंगे.

Undefined
Jio airfiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1gbps तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम 11

Jio AirFiber का 100 Mbps स्पीड वाला एक और प्लान लॉन्च किया गया है. इसकी रिचार्ज कीमत 1,199 रुपये प्रति माह है. इस प्लान के साथ न सिर्फ सभी चैनल्स और ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा बल्कि आपको Netflix, Amazon और Jio सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.

Undefined
Jio airfiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1gbps तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम 12

Jio AirFiber Max के लिए इन प्लान्स को किया गया लॉन्च

जियो ने बताया कि जो ग्राहक हाई इंटरनेट स्पीड चाहते हैं वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान को चुन सकते हैं. इसके तहत कंपनी ने 300 एमबीपीएस से लेकर 1000Mbps यानी 1GBPS तक के तीन प्लान पेश किए हैं. 300Mbps स्पीड प्लान की कीमत 1,499 रुपये प्रति महीने है. 500Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 2,499 रुपये है. 1Gbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 3,999 रुपये है. सभी प्लान के साथ 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और Netflix, Amazon और Jio Cinema जैसे प्रीमियम ऐप भी मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें