Jio AirFiber से मिलेगी 1Gbps की वायरलेस 5G स्पीड, Netflix और Amazon Prime समेत 14 फ्री OTT Apps

jio airfiber plans price speed benefits - जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है, जो कि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा. कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं

By Rajeev Kumar | September 23, 2023 9:59 AM
  • दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लाइव

  • 20 करोड़ परिसरों को कनेक्ट करने की योजना

  • 599 रुपये से प्लान शुरू

  • 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी

Jio Airfiber Launch In Rs 599 With 14 Apps Subscription Including Netflix And Amazon : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है. जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है, जो कि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा. कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं.

एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं. एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस. कंपनी ने शुरुआती 30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रुपया रखी है. वहीं, 100 एमबीपीएस के प्लान की कीमत 899 रुपये रखी गई है. दोनों प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे.

Jio airfiber से मिलेगी 1gbps की वायरलेस 5g स्पीड, netflix और amazon prime समेत 14 फ्री ott apps 4

एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला एक 1199 रुपये का प्लान भी पेश किया है. जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल औरव ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.

Also Read: Reliance Jio 7th Anniversary: फ्री हुई कॉलिंग, सस्ता हुआ डेटा; यहां जानें जियो की 7 उपलब्धियां

जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं. कंपनी ने 300 एमबीपीएस से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 जीबीपीएस तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 1499 रुपये में 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. 2499 रुपये में 500 एमबीपीएस तक की स्पीड ग्राहक को हासिल होगी. और अगर ग्राहक को 1 जीबीपीएस की स्पीड वाला प्लान लेना है, तो उसे 3999 रुपये खर्च करने होंगे. सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.

Jio airfiber से मिलेगी 1gbps की वायरलेस 5g स्पीड, netflix और amazon prime समेत 14 फ्री ott apps 5

जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी से अधिक में फैला हुआ है. कंपनी अपनी जियो फाइबर सर्विस से अब तक 1 करोड़ से अधिक परिसरों को जोड़ चुकी हैं. पर अभी भी करोड़ों परिसर और घर ऐसे हैं, जहां वायर यानी फाइबर कनेक्टिविटी देना काफी मुश्किलों भरा है. जियो एयर फाइबर इस लास्ट माइल कनेक्टिविटी की मुश्किल को आसान बनाएगा. जियो एयर फाइबर के जरिये कंपनी 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है.

Also Read: Jio Anniversary Offer: 7 साल पूरे होने पर जियो दे रहा 21GB फ्री डेटा, 3 नये रीचार्ज प्लान्स लॉन्च, जानें फायदे

जियो एयर फाइबर के लॉन्च पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, हमारी फाइबर-टू-द-होम सर्विस, जियो फाइबर 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है, हर महीने सैकड़ों हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं. लेकिन अभी भी लाखों घरों और छोटे व्यवसायों को जोड़ा जाना बाकी है.

Jio airfiber से मिलेगी 1gbps की वायरलेस 5g स्पीड, netflix और amazon prime समेत 14 फ्री ott apps 6

जियो एयर फाइबर के साथ, हम अपने देश के हर घर को समान गुणवत्ता वाली सेवा के साथ तेजी से कवर करने जा रहे हैं. जियो एयर फाइबर शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और स्मार्ट होम में अपने सॉल्युशन्स के माध्यम से लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड की सेवाएं देगा.

जियो एयर फाइबर को ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक किया जा सकता है. 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर या www.jio.com पर विजिट कर बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. जियो स्टोर्स से भी जियो एयर फाइबर को खरीदा जा सकता है.

Also Read: ChatGPT बनानेवाले सैम ऑल्टमैन को Mukesh Ambani का जवाब, जल्द लेकर आ रहे Jio AI

Next Article

Exit mobile version