Jio Recharge Plan: एक साल के लिए 730GB डेटा और एक से बढ़कर एक सब्सक्रिप्शन…

Jio Recharge Plan - जियो का यह प्लान पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. मतलब आप 365 दिनों तक जियो सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में आपको हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. यानी कुल मिलाकर आपको 730जीबी डेटा एक साल के लिए मिल जाता हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 22, 2024 6:30 AM
an image

Jio Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्लान लाते रहता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों में से केवल जियो ही एक ऐसी कंपनी हैं, जिसके पास सबसे महंगा प्लान है. इस प्लान में आपको पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती हैं. इस प्लान से रिचार्ज कराने के बाद आप पूरे एक साल तक जियो सर्विसेस का आनंद ले पाएंगे. अगर आप भी इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं, तो बने रहें इस लेख के अंत तक.

जियो 4498 प्लान

जियो का यह प्लान पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. मतलब आप 365 दिनों तक जियो सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में आपको हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. यानी कुल मिलाकर आपको 730जीबी डेटा एक साल के लिए मिल जाता हैं. आपको बता दें कि इस प्लान की डेली डाटा लिमिट खत्म होने पर इसकी स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है. इसके साथ ही अगर आपके पास 5 जी फोन है, तो आप अनलिमिटेड 5 जी डेटा का भा लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में आप कहीं भी अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते है. इसके अन्य बेनिफिट की बात करें तो इसमें आपको 14 ओटोटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में ऑफर किया जा रहा है. जिसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव, जी5, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स शामिल है.

Also Read: हैप्पी रिपब्लिक डे पर JIO की सौगात, रिचार्ज पर एक से बढ़कर एक स्कीम…
जियो 1198 प्लान

वहीं आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जियो ने अपने कुछ प्लान पेश भी किए थे. बात करें 1198 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसके साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है. अगर आपके पास 5 जी फोन है, तो आप अनलिमिटेड 5 जी डेटा का भा लाभ उठा सकते हैं. साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और 100 SMS हर रोज मिलते है. इतना ही नहीं आपको JioTV प्रीमियम के साथ 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी फ्री में कंपनी दे रही है. हालांकि आपको इसके अलावा और भी jio के कई रिचार्ज प्लान साथ में मिल रहे हैं. जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर या फिर माय जियो ऐप पर जाकर रिचार्ज प्लान की लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

Also Read: Jio और Airtel को टेंशन देने के लिए इस कंपनी ने बढ़ा दी Rs 151 वाले प्लान की Validity

Exit mobile version