Jio Down: रिलायंस जियो की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं ठप, यूजर्स बोले- डब्बा बन गया फोन, अब सेवाएं बहाल

jio down latest news on jio outage for many users across India - इंटरनेट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने जानकारी दी कि शुक्रवार 20 अक्टूबर को रिलायंस जियो की सर्विस में कुछ यूजर्स के लिए बाधित रही है. डाउनडिटेक्टर पर जियो की इस आउटेज को लेकर कई लोगों ने रिपोर्ट की.

By Rajeev Kumar | October 21, 2023 11:54 AM

Reliance Jio Down Today Latest Update : रिलायंस जियो का सर्वर शुक्रवार 20 अक्टूबर को शाम छह बजे के करीब डाउन हो गया. इससे जियो यूजर्स को कॉलिंग, एसएमएस करने और इंटरनेट ब्राउज करने में समस्या हुई. इससे जियो को लेकर चर्चा हो रही है. जियो की सेवाएं अब बहाल कर दी गईं हैं.

इंटरनेट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने इस बात की जानकारी दी कि शुक्रवार 20 अक्टूबर को रिलायंस जियो की सर्विस में कुछ यूजर्स के लिए बाधित रही है. डाउनडिटेक्टर पर जियो की इस आउटेज को लेकर कई लोगों ने रिपोर्ट की.

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को कॉल करने से लेकर मैसेज करने तक में समस्या आयी. कुछ यूजर्स का कहना है कि शुक्रवार सुबह से ही जियो की सेवाएं ठप रहीं. यूजर्स सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स मोबाइल इंटरनेट का भी इस्तेमाल नहीं कर पाये.

इंटरनेट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने इस बात की जानकारी दी कि शुक्रवार 20 अक्टूबर को रिलायंस जियो की सर्विस में कुछ यूजर्स के लिए बाधित रही है. डाउनडिटेक्टर पर जियो की इस आउटेज को लेकर कई लोगों ने रिपोर्ट की.

Jio down: रिलायंस जियो की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं ठप, यूजर्स बोले- डब्बा बन गया फोन, अब सेवाएं बहाल 3

जियो सर्वर के अस्थायी आउटेज होने की वजह से उपयोगकर्ता जियो सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे थे. यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर शिकायत दर्ज करायी है. ट्विटर पर भी जियो डाउन का टैग देखा गया है. आउटेज के दौरान कुछ लोग जियो की कॉल, मैसेजिंग और इंटरनेट सेवा को उपयोग नहीं कर पाये.

सोशल मीडिया पर जियो डाउन के हैशटैग के साथ देश के विभिन्न भागों से यूजर्स ने अपनी समस्या शेयर की. कुछ यूजर्स ने सिग्नल नहीं आने की शिकायत की, तो कुछ ने टोटल ब्लैकआउट की. वहीं, कुछ ने कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट काम न करने की शिकायत की.

जियो यूजर्स इससे पहले भी ऐसी समस्याओं का सामना कर चुके हैं. नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं का जियो उपयोगकर्ताओं ने सामना किया. हालांकि जियो की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह नहीं स्पष्ट नहीं किया है कि सर्वर क्यों डाउन हुआ और किन क्षेत्रों में नेटवर्क प्रभावित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version