18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ते 4G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में Jio, Nokia, Lava और Itel से मिलाया हाथ

सुनील दत्त जो कि जियो के डिवाइस डिवीजन के अध्यक्ष हैं उन्होंने 4G फीचर फोन के भविष्य के लिए कंपनी के विज़न और प्लांनिंग्स के बारे में बात की. बात करते हुए उन्होंने बताया कि, Jio का टारगेट लगभग 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G और उससे आगे तक लेकर जाना है.

Undefined
सस्ते 4g फोन को लॉन्च करने की तैयारी में jio, nokia, lava और itel से मिलाया हाथ 6

Reliance Jio To Launch Affordable 4G Feature Phone: रिलायंस जियो के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जनता हो. लॉन्च होने के बाद से ही इस कंपनी ने टेलीकॉम इंडिस्ट्री में अपनी काफी मजबूत पकड़ बना ली है. आप सभी को यह बात तो पता ही होगी कि भारत में सबसे सस्ता 4G इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने में Jio सबसे आगे रहा है. ग्राहकों को सबसे सस्ते 4G रिचार्ज प्लान्स मुहैया कराने के बाद अब कंपनी एक सस्ते 4G फीचर फोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें Reliance ने इसी साल बजट बायर्स को ध्यान में रखते हुए JioBhart सीरीज फोन्स को लॉन्च किया है. इस फ़ोन को उन बायर्स के लिए लॉन्च किया गया है जो कि, एक 4G स्मार्टफोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं.

Undefined
सस्ते 4g फोन को लॉन्च करने की तैयारी में jio, nokia, lava और itel से मिलाया हाथ 7

तीन वर्जन्स हैं उपलब्ध: आपकी जानकारी के लिए बता दें Jio के पोर्टफोलियो में फिलहाल फीचर फोन्स के तीन वर्जन्स अवेलेबल हैं. लेकिन, नये फीचर फोन को लॉन्च करने के बाद इनके पोर्टफोलियो में विस्तार होने वाला है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सस्ते 4G फीचर फोन की तलाश में हैं तो हम आपसे इस फोन को चेकआउट करने की सलाह जरूर देंगे. बता दें फिलहाल कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग ही कर रही है और आने वाले कुछ ही समय में इसे लॉन्च भी किया जा सकता है. तो चलिए इस फोन से जड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Undefined
सस्ते 4g फोन को लॉन्च करने की तैयारी में jio, nokia, lava और itel से मिलाया हाथ 8

नये वर्जन में लॉन्च होगा JioBharat फोन: सुनील दत्त जो कि जियो के डिवाइस डिवीजन के अध्यक्ष हैं उन्होंने 4G फीचर फोन के भविष्य के लिए कंपनी के विज़न और प्लांनिंग्स के बारे में बात की. बात करते हुए उन्होंने बताया कि, Jio का टारगेट लगभग 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G और उससे आगे तक लेकर जाना है. इस माइलस्टोन को हासिल करने के लिए Jio, Nokia, Lava और Itel जैसे अलग-अलग फीचर फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Undefined
सस्ते 4g फोन को लॉन्च करने की तैयारी में jio, nokia, lava और itel से मिलाया हाथ 9

JioBharat Phone Price: आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है. इन मॉडल्स में JioBharat V2, JioBharat K1 karbonn और JioBharat B1 शामिल हैं. इन सभी फोन्स की कीमत 999 रुपये से लेकर 1,299 रपये के बीच है.

Undefined
सस्ते 4g फोन को लॉन्च करने की तैयारी में jio, nokia, lava और itel से मिलाया हाथ 10

JioBharat Recharge Plans: अगर आप अपने JioBharat फोन के लिए रिचार्ज प्लान्स खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें फिलहाल Jio 28 दिनों की वलीदुइटी के साथ 123 रुपये का रिचार्ज प्लान लेकर आता है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर प्रतिदिन के हिसाब से 500mb डेटा की सुविधा मिल जाती हैं. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग और 300 एसएमएस की सुविधा भी मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आप JioCinema और JioSaavn जैसे ऐप्स तक भी पहुंच हासिल कर सकते हैं. इसी रिचार्ज प्लान को आप सालाना तौर पर 1,234 रुपये देकर भी सब्सक्राइब कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें