23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ने लॉन्च किए 3 नए जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स, प्लान के साथ ही मिलेगा OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन

OTT ऐप्स के जरिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रिय भाषाओं का कंटेंट देखा जा सकेगा. प्लान के साथ बंडल किए गए इन ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन्स की कीमत करीब 1000 रुपये है. 398 रुपये के प्लान में 12 OTT ऐप्स तो 1,198 रुपये और 4,498 रुपये के प्लान्स में 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

Jio New Recharge Plans: नये साल पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एंटरटेनमेंट का धमाका किया है. कंपनी ने JioTV प्रीमियम प्लान्स के नाम से OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन वाले तीन नये मोबाइल प्लान्स लॉन्च किए हैं. जियो सिनेमा प्रीमियम, डिज़्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनीलिव, प्राइम वीडियो (मोबाइल), लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, सनएनएक्सटी, होइचोइ, प्लैनेट मराठी, चौपाल, एपिकऑन और कांचा लन्नका जैसे करीब 14 OTT ऐप्स, प्लान्स के साथ फ्री मिलेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये प्लान्स 15 दिसंबर से लाइव होंगे और फ्री मिलने वाले ओटीटी ऐप्स की कीमत करीब 1,000 रुपये है

ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा

OTT ऐप्स के जरिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रिय भाषाओं का कंटेंट देखा जा सकेगा. प्लान के साथ बंडल किए गए इन ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन्स की कीमत करीब 1,000 रुपये है. 398 रुपये के प्लान में 12 OTT ऐप्स तो 1,198 रुपये और 4,498 रुपये के प्लान्स में 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को फ्री मिलेगा. 398 रुपये के प्लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी. 1,198 रुपये वाला प्लान 84 दिनों तक वैलिड रहेगा. तो वहीं, 365 दिनों की वैलेडिटी वाले प्लान की कीमत 4,498 रुपये रखी गई है. हर प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा भी मिलेगा.

Also Read: Jio Sasta Recharge Plan 2023: जियो का सबसे सस्ता प्लान, 149 रुपये में 20GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
वन-क्लिक कस्टमर केयर कॉल बैक की सुविधा भी उपलब्ध

JioTV प्रीमियम प्लान्स रिचार्ज करने पर अलग-अलग कई OTT सब्सक्रिप्शन खरीदने का झंझट खत्म हो जाएगा. जियोटीवी ऐप में साइन-इन करने पर, ओटीटी ऐप्स के लिए अलग लॉगिन और पासवर्ड बनाने और याद रखने की जरूरत नही होगी. जानकारी के लिए बता दें 4,498 रुपये वाले प्लान लेने पर वन-क्लिक कस्टमर केयर कॉल बैक की सुविधा भी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें