Loading election data...

जियो का नया प्लान लॉन्च, 84 दिनों तक Netflix फ्री, साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा

Reliance Jio Netflix Plans 2023 - देशभर में जियो के कुल 44 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें अधिकतर प्रीपेड यूजर्स हैं. यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखने के लिए और दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को लुभाने के लिए जियो एक से बढ़कर एक आकर्षक डेटा प्लान्स लॉन्च करती रहती है.

By Rajeev Kumar | November 30, 2023 11:56 PM

Reliance Jio Netflix Plans 2023 – देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए दो ऐसे प्लान्स हाल ही में लॉन्च किये हैं, जिसमें यूजर्स के एंटरटेनमेंट का खास ध्यान रखा गया है. दोनों ही प्लान्स में नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

जियो का नया प्लान लॉन्च, 84 दिनों तक netflix फ्री, साथ में अनलिमिटेड 5g डेटा 5

देशभर में जियो के कुल 44 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें अधिकतर प्रीपेड यूजर्स हैं. यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखने के लिए और दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को लुभाने के लिए जियो एक से बढ़कर एक आकर्षक डेटा प्लान्स लॉन्च करती रहती है.

जियो का नया प्लान लॉन्च, 84 दिनों तक netflix फ्री, साथ में अनलिमिटेड 5g डेटा 6

इस बार भी जियो ने दो बड़े आकर्षक प्लान लॉन्च किये हैं, जो कि ओटीटी कंज्यूमर्स को खास ध्यान में रख कर बनाये गए हैं. इन दोनों ही प्लान्स में आपको 84 दिनों तक फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. आइए जानते हैं क्या कुछ खास है इन दोनों प्लान्स में-

जियो का नया प्लान लॉन्च, 84 दिनों तक netflix फ्री, साथ में अनलिमिटेड 5g डेटा 7

जियो 1499 रुपये (प्रीपेड प्लान)

जियो के इस 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेगा. इसके साथ यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 3GB डेटा मिलेगा.

जियो का नया प्लान लॉन्च, 84 दिनों तक netflix फ्री, साथ में अनलिमिटेड 5g डेटा 8

डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी यूजर्स 64 kbps की स्पीड के साथ इंटरनेट सर्फ कर सकेंगे. इन सभी चीजों के साथ इस पैक में 84 दिनों तक Netflix (बेसिक) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. Netflix के अलावा यूजर्स को Jio Cinema, Jio Cloud और Jio TV का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है.

जियो 1099 रुपये (प्रीपेड प्लान)

जियो के 1099 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 84 दिनों की वलिडिटी मिलेगी. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेगा. इसके साथ यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा मिलेगा.

डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद भी यूजर्स 64 kbps की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकेंगे. इन सभी चीजों के साथ इस पैक में 84 दिनों तक Netflix (बेसिक) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. Netflix के अलावा यूजर्स को Jio Cinema, Jio Cloud और Jio TV का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है.

Next Article

Exit mobile version