Loading election data...

599 रुपये में पूरी फैमिली को होगा फायदा, रीचार्ज से छुटकारा! Jio और Airtel यूजर्स का बचेगा पैसा

हम आपको बताते हैं जियो और एयरटेल के लिए एक-एक फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में. इससे आपका मंथली मोबाइल रीचार्ज का खर्च भी कम आएगा. आइए जानते हैं इन प्लान्स और इनमें मिलनेवाले फायदों के बारे में-

By Rajeev Kumar | January 24, 2024 4:05 PM
an image

Jio Vs Airtel Recharge Plan : जियो और एयरटेल के यूजर्स के लिए काम की खबर है. आपका मंथली रीचार्ज अगर ज्यादा आता है और आपको फैमिली के हर एक मेंबर के लिए अलग-अलग रीचार्ज प्लान खरीदना होता है, तो जाहिर तौर पर इससे ज्यादा पैसे खर्च होते हैं.

ऐसे में हम आपको बताते हैं जियो और एयरटेल के लिए एक-एक फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में. इससे आपका मंथली मोबाइल रीचार्ज का खर्च भी कम आएगा. आइए जानते हैं इन प्लान्स और इनमें मिलनेवाले फायदों के बारे में-

Jio 399 Plan Benefits

जियो का यह रीचार्ज, एक पोस्टपेड प्लान है, जो एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको एक मेन सिम के साथ 3 फैमिली सिम भी साथ मिल सकते हैं. हर सिम के लिए कस्टमर को अलग से 99 रुपये देने होंगे.

इस प्लान में 75GB का इंटरनेट डेटा मिलता है. साथ ही, आपको हर सिम पर 5GB का एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाएगा. इस प्लान के लिए जियो यूजर को एक बार के लिए 500 रुपये का सिक्योरिटी अमाउंट देना होता है.

Also Read: Jio Recharge Plan: जियो ने लॉन्च किया रिपब्लिक डे ऑफर, रिचार्ज पर एक से बढ़कर एक स्कीम…

Airtel 599 Plan Benefits

एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान में टोटल डेटा 105GB का साथ मिलता है. साथ ही, इसमें 75GB डेटा प्राइमरी यूजर को दिया जा रहा है, जबकि सेकेंड्री यूजर्स को 30GB डेटा ऑफर किया जाता है.

इस रीचार्ज प्लान में 200GB तक का डेटा रोलओवर करने की सुविधा भी मिलती है. साथ ही, इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं. यह प्लान 6 महीने की Amazon Prime मेंबरशिप और एक साल के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

Also Read: Jio और Airtel को टेंशन देने के लिए इस कंपनी ने बढ़ा दी Rs 151 वाले प्लान की Validity

Exit mobile version