![Jio Recharge Plan: 389 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा, सस्ते कीमत पर मिलेगा 912Gb डेटा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/37bb9422-e787-4f0c-b060-33a7c940229a/jio_news.jpg)
Reliance Jio Rs 2999 Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए हर वैलिडिटी और बजट वाले रिचार्ज प्लान्स अवेलेबल हैं. ग्राहक इनमें से अपने जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी प्लान चुन सकते हैं. जियो के इन प्लान्स के साथ आपको डेटा, कॉलिंग, और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे कई बेनिफिट्स देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको पूरे 389 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कर आप बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा पा सकेंगे.
![Jio Recharge Plan: 389 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा, सस्ते कीमत पर मिलेगा 912Gb डेटा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b7142b52-8fd8-4ea4-b92b-318205d00b0f/jio_users.jpg)
देश में जियो के 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स: जियो भारत में अपने जबरदस्त कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती है. शायद कारण यहीं हैं कि मौजूदा समय में जियो के भारत में 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी के साथ कई तरह के स्पेशल बेनिफिट्स देखने को मिल जाते हैं. तो चलिए इस प्लान के बारे में डिटेल से जानते हैं.
![Jio Recharge Plan: 389 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा, सस्ते कीमत पर मिलेगा 912Gb डेटा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ffd51bba-f19f-4446-9fa5-da7ed6c06652/jio_2999_plan__1_.jpg)
जियो का 2999 वाला रिचार्ज प्लान: आज हम आपको जियो के जिस प्लान के बारे में बताने जा रही है उसकी कीमत 2,999 रुपये है. इस प्लान से रिचार्ज कराने ग्राहकों को कई तरह के फायदे देखने को मिल जाएंगे. वैसे तो यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन, इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल जाती है. इसका मतलब सिर्फ एक रिचार्ज से आप 389 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पा सकेंगे.
Also Read: Jio Recharge Plans: ये हैं जियो के बेस्ट एनुअल रिचार्ज प्लान्स, बेनिफिट्स इतने की गिनते रह जाएंगे आप![Jio Recharge Plan: 389 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा, सस्ते कीमत पर मिलेगा 912Gb डेटा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/05e9807d-90a8-4b18-88cd-b78dd5a93dc8/internet__1_.jpg)
912 GB डेटा का फायदा: आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो का यह रिचार्ज प्लान बेस्ट वैल्यू प्लान साबित हो सकता है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ बंपर डेटा का भी फायदा मिल जाता है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को टोटल 912.5GB डेटा का फायदा मिल जाता है. प्रतिदिन के हिसाब से इस प्लान के साथ ग्राहकों को 2.5GB डेटा का फायदा मिल जाता है.
![Jio Recharge Plan: 389 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा, सस्ते कीमत पर मिलेगा 912Gb डेटा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/fd1c09f5-76c7-400e-913c-16749427b5bb/unlimited_calling.jpg)
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे: अगर आप जियो के इस प्लान को खरीदते हैं तो इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे. केवल यहीं नहीं इस प्लान के साथ आपको प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा भी मिल जाएगी. Jio का यह प्लान अपने साथ JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस भी फ्री में लेकर आता है.