50 पैसे में 1GB डेटा दे रहा JIO का यह धाकड़ रीचार्ज

Jio Recharge Plan - अगर आपने जियो एयरफाइबर प्लान पहले से ले रखा हैं और आपका डेटा खत्म हो जाता है, तो आप इस जियो बूस्टर प्लान का फायदा उठा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | February 24, 2024 2:12 PM
an image

Jio Recharge Plan : देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने घर-घर तक सस्ता इंटरनेट (Affordable Internet) पहुंचाने के लिए मोबाइल फोन (Mobile Phone) के अलावा जियो फाइबर (Jio Fiber) और जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber) की सर्विस रॉल-आउट कर रखी है. इन सर्विसेज के लिए कंपनी ने सस्ते प्लान्स (Affordable Jio Plans) भी उतार रखे हैं. इनमें जियो यूजर्स (Jio Users) को कम खर्च में ज्यादा डेटा मिलता है. Jio का सुपरहिट प्लान, 5 रुपये से कम खर्च पर अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का फायदा

जियो का डेटा बूस्टर प्लान

हम आपको बताते हैं जियो एयरफाइबर के एक प्लान (Jio AirFiber Plan) के बारे में, जिसमें एक जीबी डेटा की कीमत मात्र 50 पैसे पड़ती है. अगर आपका जियो एयरफाइबर प्लान पहले से एक्टिव है और आपका डेटा खत्म हो गया है, तो आप इस जियो डेटा बूस्टर प्लान (Jio Booster Plans) का फायदा उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लान माय जियो ऐप (My Jio App) और जियो की ऑफिशियल वेबसाइट (Jio official website) पर उपलब्ध है. Jio Recharge Plan: 8 रुपये में हर दिन मिलेगा 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग

बिना तार के हाई-स्पीड इंटरनेट

रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Air Fiber को शुरू किया है. बता दें कि एयरफाइबर की मदद से यूजर्स को वायरलेस तरीके से यानी बिना तार के हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलता है. कंपनी ने एयरफाइबर यूजर्स के लिए नये प्लान्स लॉन्च किये हैं. जियो एयरफाइबर के नये डेटा बूस्टर प्लान की कीमत 251 रुपये है. इस पैक की वैलिडिटी आपके बेस प्लान तक रहेगी. 251 रुपये वाले इस प्लान में 500 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. 599 रुपये में फैमिली के हर एक मेंबर की मौज! Jio और Airtel यूजर्स को रिचार्ज पर बड़ा फायदा

50 पैसे में मिलेगा 1GB डेटा
अगर आपने जियो एयरफाइबर प्लान पहले से ले रखा हैं और आपका डेटा खत्म हो जाता है, तो आप इस जियो बूस्टर प्लान का फायदा उठा सकते हैं. यह प्लान माय जियो ऐप और जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि जियो एयर फाइबर का यह डेटा बूस्टर प्लान 251 रुपये + जीएसटी के साथ आता है. इस प्लान में कुल 500GB डेटा का मिलता है. इस तरह, मोटे तौर पर देखें तो यूजर्स को लगभग 50 पैसे में 1GB डेटा मिल जाता है. आपको एक बार फी याद दिला देते हैं कि चूंकि यह जियो एयर फाइबर का एक डेटा बूस्टर प्लान है, ऐसे में इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके पास पहले से एक बेस प्लान मौजूद होना चाहिए. Jio और Airtel को टेंशन देने के लिए इस कंपनी ने बढ़ा दी Rs 151 वाले प्लान की Validity

Exit mobile version