Reliance Jio Republic Day Offer: रिलायंस जियो रिप्बलिक डे के मौके पर ग्राहकों के लिए बेहद खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत रीचार्ज कराने वाले यूजर्स को 3 हजार रुपये से अधिक के फायदे होने वाले है. दरअसल जियो कंपनी ने रिपब्लिक डे को लेकर एक नया जियो रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम Jio Republic Day Offer रखा गया है. आपको बता दें कि इस प्लान को 2999 रुपये में लॉन्च किया गया है. अगर आप इस रिचार्ज को कराते हैं, तो आपको 3 हजार रुपये से अधिक के फायदे मिलने वाले हैं. इस रिचार्ज के जरिए कंपनी ढ़ेर सारा कूपन्स ऑफर कर रही है, जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग, ट्रैवलिंग और खाने-पीने के बिल भरने में कर सकते है. जैसे हीआप इस प्लान का रीचार्ज कराएंगे, इस रिचार्ज में मिलने वाले कूपन आपको तुरंत MyJio ऐप में दिखाई देने लगेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर का फायदा आप केवल 31 जनवरी तक उठा सकते है.
अगर आप रिलायंस के AJIO ऐप से 2499 रुपये की न्यूनतम शॉपिंग करते हैं, तो आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही टीरा से ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने पर ग्राहक 30% का डिस्काउंट मिलेगा, जो अधिकतम 1000 रुपये तक हो सकता है. रिलायंस डिजिटल से कम से कम 5000 रुपये की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. रिलायंस डिजिटल पर अधिकतम छूट सीमा 10 हजार रुपये तक ही है. वही ट्रैवलिंग की अब बात करें, तो इक्सिगो से हवाई टिकट बुक करने पर 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी. 1 यात्री टिकट पर 500 रुपये, 2 यात्रियों पर 1000 रुपये और 3 यात्रियों पर 1500 रुपये की छूट निश्चित की गई है. खाने के शौकीन भी स्विगी ऐप से खाना बुक कर 125 रुपये तक की छूट ले सकते हैं. शर्त यह है कि इसके लिए ऑर्डर कम से कम 299 रुपये का होना चाहिए.
Also Read: Jio के इस प्लान के आगे सब फेल! 44GB डेटा मात्र 219 रुपये में…
अधिक से अधिक कूपन जीतने के लिए ग्राहक अपने नंबर पर जितने चाहे उतने रीचार्ज कर सकता है. इस ऑफर के तहत जीते गए कूपन दूसरे जियो नंबर पर ट्रांसफर नहीं किये जा सकेंगे. हालांकि, कूपन दोस्तों / परिवार के साथ साझा किये जा सकते हैं. ऐसे में देखें तो जियो यूजर्स रिपब्लिक डे ऑफर के तहत 2999 रुपये का रीचार्ज करा कर 3 हजार रुपये से अधिक के कूपन पाएंगे. इस तरह देखें तो सारे कूपन्स का फायदा उठाकर रीचार्ज की राशि से ज्यादा का फायदा उठा लेंगे. ऐसे में उनका एक साल का जियो रीचार्ज फ्री हो जाएगा.
Also Read: 20, 24, 28 दिन के रीचार्ज का झंझट अब भूल जाइए, Jio के इस कैलेंडर प्लान के फायदों पर फिदा हो जाएंगे