15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16,499 रुपये में कैसा है JioBook? Reliance Jio के सस्ते लैपटॉप में ये खूबियां हैं खास

jiobook review - जियोबुक में कई नये फीचर्स दिये गए हैं. यह लैपटॉप स्टाइलिश डिजाइन और मैट फिनिश के साथ आता है. इस लैपटॉप में 11.6 इंच (29.46 सेंटीमीटर) का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है. यह अल्ट्रा स्लिम है और इसका वजन सिर्फ 990 ग्राम है.

JioBook 2023 Review : रिलायंस जियो ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है. JioBook को भारतीय बाजार में एक किफायती लैपटॉप के रूप में उतारा गया है. इसे भारत की पहली लर्निंग बुक के तौर पर पेश किया गया है. जियो का यह बजट फ्रेंडली लैपटॉप 4G एनेबल है. रिलायंस जियो के लेटेस्ट लैपटॉप जियो बुक को रिलायंस डिजिटल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

अल्ट्रा स्लिम, वजन सिर्फ 990 ग्राम

जियोबुक में कई नये फीचर्स दिये गए हैं. यह लैपटॉप स्टाइलिश डिजाइन और मैट फिनिश के साथ आता है. इस लैपटॉप में 11.6 इंच (29.46 सेंटीमीटर) का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है. यह अल्ट्रा स्लिम है और इसका वजन सिर्फ 990 ग्राम है. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा प्रॉसेसर, 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम, 64 जीबी मेमोरी, 256 जीबी तक का एसडी कार्ड सपोर्ट, इंफिनिटी की-बोर्ड, 2 यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई के लिए भी पोर्ट मिलता है.

Also Read: JioBook 2023: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, जानें कीमत और खूबियां

कीमत और उपलब्धता

JioBook उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो एक किफायती और अच्छे लैपटॉप की तलाश में हैं. जियो का नया, पावरफुल 4जी जियोबुक 16,499 में मिलेगा. यह भारत का पहला लर्निंग बुक है. जियोबुक 5 अगस्त 2023 से रिलायंस डिजिटल स्टोर और अमेजन से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. रिलायंस का नया जियोबुक हर उम्र के यूजर के लिए है. यह लर्निंग बुक कई खूबियाें से लैस है. जियोबुक एडवांस जियो ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसकी डिजाइन स्टाइलिश और फीचर्स कनेक्टेड हैं.

जियोबुक के फीचर्स

रिलायंस जियो का नया JioBook लैपटॉप 11.6 इंच की HD स्क्रीन, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. JioBook Android 11 पर चलता है और इसमें JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम है. JioBook में JioMeet, JioCloud, JioSecurity और JioMusic जैसे कई फीचर्स दिये गए हैं. यह लैपटॉप 4जी LTE और डुअल बैंड वाइ-फाइ से आसानी से जुड़ने में सक्षम है.

Also Read: 895 रुपये में सालभर चलेगा JIO का यह रीचार्ज प्लान, मिलेगा फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का फायदा

जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बना

जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने का एक अलग अनुभव देगा. ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेना हो, कोडिंग सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो, जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग, जियोबुक ऐसे कई काम करने में यूजर्स की मदद कर सकता है. नया जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बना है, इसमें कई एडवांस फीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं. इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने भारत में सस्ता 4G फीचर फोन JioBharat V2 को लॉन्च किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें