16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIPMAT-2023 Registration: जिपमैट-2023 से मिलेगा मैनेजमेंट के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइआइएम बोध गया एवं IIM जम्मू में संचालित होनेवाले मैनेजमेंट के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इस टेस्ट के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं

ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट)-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होनेवाले इस टेस्ट के माध्यम से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) में प्रवेश मिलता है. आप अगर मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने का इरादा रखते हैं, तो बारहवीं के बाद इस टेस्ट के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

टेस्ट देने के लिए जरूरी योग्यता

अभ्यर्थी का वर्ष 2021, 2022 या 2023 में आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस स्ट्रीम में बारहवीं पास होना आवश्यक है. अभ्यर्थी ने 10वीं की परीक्षा 2019 या इसके बाद पास की हो. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला

एनटीए की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले जिपमैट टेस्ट के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) बोध गया एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) जम्मू में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश ले सकते हैं.

जानें टेस्ट का पैटर्न व पाठ्यक्रम

जिपमैट-2023 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल 400 अंक के इस टेस्ट में 100 प्रश्न होंगे. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 132 अंक के 33, डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग के 132 अंक के 33 एवं वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के 136 अंक के 34 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा और गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जायेगा. प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में होगा और अवधि 2.30 घंटे होगी. टेस्ट का आयोजन 28 मई, 2023 को देश के विभिन्न शहरों में किया जायेगा. इन शहरों में बिहार के पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर एवं झारखंड के रांची, जमशेदपुर, बोकारो और पश्चिम बंगाल के कोलकाता व सिलीगुड़ी भी शामिल हैं.

अन्य जानकारी के लिए देखें: http://jipmat.nta.ac.in/downloads/FINAL_INFORMATION_BULLETIN_FOR_JIPMAT_2023.pdf 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें