रांची : आज जीवित्पुत्रिका व्रत है. रात 10:45 बजे तक अष्टमी है. गुरुवार शाम को महिलाएं जीमूतवाहन देवता व महालक्ष्मी देवी की पूजा-अर्चना करेंगी. पूजा के बाद कथा सुनेंगी और भगवान की आरती कर संतान की दीर्घायु होने की कामना कर उनके आगे शीश झुकायेंगी. इसके बाद गीत नाद कर पर्व की खुशी मनायी जायेगी. व्रतधारी माताएं शुक्रवार को पारण करेंगी.
सुबह 5:51 बजे के बाद व्रत धारी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घरों में पूजा-अर्चना करेंगी. विभिन्न व्यंजनों को भगवान के सामने रखकर भोग लगायेंगी. इसके पहले बुधवार को व्रतियों ने अपने पितरों को तृप्त कर उनसे पूरे परिवार की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद मरुआ की रोटी, नोनी साग, मछली आदि ग्रहण किया. वहीं रात में सरगही किया. इसके बाद निर्जला उपवास शुरू हो गया.
सब्जी की खूब हुई बिक्री : जितिया व्रत को लेकर सब्जी की खूब बिक्री हुई. बाजार में पालक, लेकर पोई, नोनी, लाल और हरा साग की डिमांड दिखी़ नया आलू भी बाजार में आ चुका है़ यह आलू 50 से 60 किलो की दर से बिक रहा है, जिस कारण से काफी कम लोग इसकी खरीदारी कर रहे हैं. यह आलू छत्तीसगढ़ और नेतरहाट से आ रहा है़
वहीं फूलगोभी, टमाटर, धनिया पत्ता पर भी महंगाई की मार दिख रही है़ फूल गोभी 60-70 रुपए, टमाटर 50-60 रुपए , हरी मिर्च 80-100, पालक साग 50-60, लाल साग 30-40 और पोई साग की कीमत 40-50 रुपये प्रति किलो है़ धनिया पत्ता की कीमत 150-170 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है़
जिंदा मछली की डिमांड रही : जितिया व्रत को लेकर बुधवार को मछली की खूब बिक्री हुई. खासकर जिंदा मछली की डिमांड रही़ एचइसी स्थित मछली के थोक बाजार में सुबह चार बजे से ही कारोबार शुरू हो गया था. यहां अलावा खुदरा में भी मछली की बिक्री होती है. खुदरा में जिंदा रोहू मछली 200-220 और कतला 220-240 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी़
Post by : Pritish Sahay