जेजेएमपी उग्रवादी ने सुपारी देकर करायी थी जयवर्धन की हत्या
भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या जेजेएमपी के उग्रवादी मनोहर परहिया ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर करायी थी. यह जानकारी सोमवार को एसपी प्रशांत आनंद ने दी.
लातेहार : भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या जेजेएमपी के उग्रवादी मनोहर परहिया ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर करायी थी. यह जानकारी सोमवार को एसपी प्रशांत आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटनास्थल से मिले साक्ष्य के बाद गठित एसआइटी टीम द्वारा फोरेंसिक और तकनीकी जांच के अलावा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गयी.
इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बरवाडीह का हेंदेहास निवासी अंशु प्रसाद है, जिसने जेजेएमपी के उग्रवादी मनोहर परहिया से मिलकर लेवी नहीं मिलने के कारण हत्या करायी. इस हत्याकांड में शामिल अंशु प्रसाद (23) के अलावा राहुल कुमार ठाकुर (20), सत्यम कुमार गुप्ता (20) व सुरेश परहिया (20) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सुरेश परहिया जेजेएमपी उग्रवादी मनोहर परहिया का साला है, जिसने घटना के बाद दोनों अपराधियों को अपने घर हेदेंहास में छिपा कर रखा था.
दूसरे दिन दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से मेदिनीनगर फरार हो गये. कैसे सुलझा मामला : साक्ष्य के आधार पर मिले सबूतों को खंगालने के बाद टीम द्वारा यह पता लगाया गया कि भाजपा नेता जिस दुकान में बैठे हुए थे, उस दुकान में दोनों अपराधियों ने पहले पैन और आधार कार्ड बनाने का बहाना कर पूछताछ की थी. इसी दौरान दोनों अपराधियों को अंशु प्रसाद द्वारा मोबाइल के माध्यम से जयवर्धन की पहचान करायी गयी. थोड़ी देर बाद अपराधी राहुल कुमार ठाकुर भाजपा नेता को गोली मार देता है.
वहीं भागने के क्रम में दूसरा अपराधी सत्यम कुमार हवाई फायरिंग कर रहा था. उन्होंने बताया कि सुरेश परहिया को छोड़ कर शेष तीनों अपराधियों का अापराधिक इतिहास रहा है. अंशु प्रसाद और सत्यम कुमार गुप्ता के खिलाफ पलामू जिला के विश्रामपुर थाना में एक-एक तथा राहुल कुमार ठाकुर के खिलाफ मेदिनीनगर के शहर थाना में तीन मामले दर्ज हैं.
Post by : Pritish Sahay