29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : हथियार और लेवी की राशि के साथ जेजेएमपी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार में हथियार और लेवी की राशि के साथ चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बताए गए हैं. उन्होंने बताया कि वे जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहारा के कहने पर गांव आए थे.

लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह: लातेहार जिले के छिपादोहर पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को हथियार और वसूली गई लेवी की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार की शाम उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. हालांकि, इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. छिपादोहर थाना परिसर में बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने प्रेस वार्ता कर उक्त आशय की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हंसराज टोला में नवीन तिर्की के घर के पास अज्ञात अपराधी हथियार के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं.

दो भाग निकले

मामले की सत्ययता की जांच के लिए पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, तो देखा कि सच में कुछ लोग नवीन तिर्की के घर में घुस कर उसके साथ गाली गलौज व हल्ला कर रहे हैं. पुलिस को आते देख सभी अपराधी भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अपराधियाें को पकड़ लिया. जिसमें सामदेव सिंह, रामसुंदर सिंह, अख्तर अंसारी और लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं, जबकि मोहन परहिया उर्फ आलोक परहिया भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए सभी उग्रवादी लातेहार थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

‘जेजेएमपी के सुप्रीमो के कहने पर आए थे’

बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि पकड़े गए चारों अपराधी जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहारा के कहने पर लेवी वसूलने एवं जमीन में कब्जा दिलाने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि हंसराज टोला में अपने संगठन के पुराने साथी मोहन परहिया के कहने पर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए आये थे. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से चार मोबाइल, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, लेवी के 71 हजार रुपये और उपयोग में लाया गया एक स्विफ्ट कार (जेएच 01ईजे-3734) बरामद किया गया है. छापामारी अभियान में छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि रंजीत राम और काशी महली समेत कई जवान शामिल थे.

Also Read: Bharat Bandh: झारखंड के गोइलकेरा में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर किया बम विस्फोट, जहां-तहां रोके गए ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें