Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के झंडा मैदान में झामुमो का 49 वां स्थापना दिवस मनाया गया. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. शिक्षित होकर ही उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं. हड़िया विकास में बाधक है. इससे दूर रहें. इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा झामुमो के अन्य नेता शामिल हुए. ढोल-नगाड़े के साथ जेएमएम कार्यकर्ता झंडा मैदान पहुंचे.
गिरिडीह जिले के झंडा मैदान में झामुमो का 49 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है. इसी के जरिए भविष्य उज्ज्वल हो सकता है. हड़िया से दूर रहें. ये विकास में बाधक है. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झामुमो का झंडा फहराकर किया गया. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत प्रस्तुत कर कार्यकर्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Also Read: Jharkhand News: जमशेदपुर के XLRI फेस्ट वल्हल्ला 2022 के उद्घाटन पर क्या बोले बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन
गिरिडीह एसपी अमित रेणु खुद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे. झंडा मैदान में सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान झंडा मैदान में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात थे.
रिपोर्ट: मृणाल कुमार