19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM Foundation Day: धनबाद में 4 फरवरी को मनाया जाएगा झामुमो का 51वां स्थापना दिवस, CM हेंमत सोरेन होंगे शामिल

JMM Foundation Day: धनबाद में 4 फरवरी को झामुमो का 51वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. पहली बार दोपहर में कार्यक्रम शुरू होगा और शाम से पहले समाप्त हो जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन सहित गिरिडीह, बोकारो और आसपास जिलाें से हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

JMM Foundation Day: धनबाद में झामुमो का 51वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन चार फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में होगा. स्थापना दिवस समारोह सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व कार्यकर्ता के ही लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए उत्सव का स्वरूप है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन और तमाम मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे. उक्त बातें गुरुवार को सर्किट हाउस में पार्टी के केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय ने कही. इस दौरान विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धरनीधर मंडल, कंसारी मंडल, नकुल महतो, सुखलाल मरांडी, पवन महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

दोपहर में होगा कार्यक्रम

झामुमो की स्थापना धनबाद में ही हुई थी. इसके बाद से जब भी स्थापना दिवस कार्यक्रम धनबाद में आयोजित हुआ है तो कार्यक्रम शाम को शुरू होता था और देर रात तक चलता था. देर रात गुरुजी के भाषण के बाद कार्यक्रम समाप्त होता था, लेकिन इस बार दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें गुरुजी के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से धनबाद अपराह्न एक से डेढ़ बजे के बीच पहुंचेंगे और अपराह्न चार साढ़े बजे तक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस रांची के लिए उड़ान भरेंगे.

ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है. इसमें आजसू, भाजपा के सैकड़ों लोग झामुमो का दामन थामेंगे. इस बार युवाओं की भारी भागीदारी दिखेगी. इसी भागीदारी और लोगों के विश्वास के भरोसे हम शहर में भी मजबूत होते जा रहे हैं. पहले गुरुजी और सीएम हेमंत सोरेन दुमका से धनबाद आते थे, लेकिन इस बार वह सीधे रांची से आयेंगे. इस कारण कार्यक्रम शाम ढलने के पहले संपन्न हो जायेगा.

हजारों लोगों का होगा जुटान

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि कार्यक्रम में धनबाद के अलावा गिरिडीह, बोकारो एवं आसपास जिलाें से हजारों लोग भाग लेंगे. इस दौरान सरायढेला की तरफ से आने वालें लोगों के लिए जिला परिषद मैदान या सीएमपीएफ ग्राउंड में वाहन का ठहराव किया जायेगा. वहीं बरवाअड्डा की तरफ से आने वाले लोगों का बरटांड़ स्थित नियोजनालय ग्राउंड में ठहराव किया जायेगा. वहां से जुलूस की शक्ल में सभी गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे.

Also Read: JMM Foundation Day: झामुमो 2 फरवरी को मनाएगा 44वां स्थापना दिवस, पार्टी की स्थापना का उद्देश्य जानते हैं आप?
देर रात जगह-जगह लगाये जा रहे झंडे

झारखंड मुक्ति मोर्चा शनिवार को धनबाद में 51वां स्थापना दिवस मनायेगा. इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. देर रात तक कार्यकर्ता जगह-जगह पार्टी का झंडा लगाने में लगे रहे. पार्टी की तैयारी शहर को पार्टी के झंडे से पाटने के साथ लोगों में उत्साह भरने की है. गुरुवार को देर रात तक हर चौक-चौराहों पर पार्टी का झंडा लगाने का काम जारी था. वाहनों का काफिला दिख रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यों को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. सोशल साइट पर भी झामुमो स्थापना दिवस को लेकर लगातार पोस्ट किये जा रहे हैं.

सनद रहे कि झामुमो की स्थापना चार फरवरी 1973 को दिशोम गुरु शिबू सोरेन, दिवंगत नेता बिनोद बिहारी महतो तथा पूर्व सांसद एके राय ने की थी. पहले झामुमो का जनाधार ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा था. टुंडी इसका मुख्य केंद्र रहा. यहीं से गुरु जी ने वर्षों महाजनी प्रथा के खिलाफ अभियान चलाया. कालांतर में पार्टी ने दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बनायी. अब शहरी क्षेत्र में भी पार्टी का आधार बढ़ने लगा है. हालांकि, आज भी धनबाद के छह विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट टुंडी ही झामुमो के पास है. इस कार्यक्रम के बहाने इलाके में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की तैयारी है. इसको लेकर पार्टी के सभी वर्ग के नेताअों व कार्यकर्ताओं में जोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें