19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: JMM स्थापना दिवस पर बोले CM चंपाई सोरेन, लोकप्रियता से घबराकर झूठे मुकदमे में हेमंत सोरेन को भेजा जेल

JMM स्थापना दिवस पर सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु ने डुगडुगी बजाकर महाजन के खिलाफ आंदोलन किया. उन्होंने ही हम लोगों को संघर्ष करना सिखाया. 2019 में इस प्रदेश में इतना बड़ा जनादेश हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हासिल किया. मुख्यमंत्री बने.

धनबाद: हेमंत सोरेन ने चार साल के कार्यकाल में बहुत सारे काम किये गये. उनकी लोकप्रियता से घबरा कर झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें जेल भेजा गया. यह बात मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कही. वह रविवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित झामुमो के 52वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य को सोने की चिड़िया कहा जाता है. अलग राज्य बनने के बाद भाजपा सत्ता में आयी. 18-19 साल तक शासन किया. 18-19 साल तक राज्य को लूटने का काम किया. मूलवासी-आदिवासी के अधिकार को दबाने का काम किया. भाजपा के आदमी ही कोलियरी में लूटते रहे और आदिवासी व मूलवासी को बदनाम करते रहे. आदिवासी -मूलवासी की जमीन पर माइनिंग हुई और जमीन को दखल भी किया गया.

दिशोम गुरु ने संघर्ष करना सिखाया

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु ने डुगडुगी बजाकर महाजन के खिलाफ आंदोलन किया. उन्होंने ही हम लोगों को संघर्ष करना सिखाया. 2019 में इस प्रदेश में इतना बड़ा जनादेश हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हासिल किया. मुख्यमंत्री बने. हेमंत के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही भाजपा ने हेमंत सोरेन को अस्थिर करने का काम किया. कोरोना काल की विषम परिस्थिति में भी हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में मानव जीवन को बचाया गया. प्रवासी मजदूर को दूसरे राज्यों से सकुशल लाया गया. हेमंत सरकार ने चार साल में झारखंड में महिलाओं के लिए सावित्री भाई फुल्ले, वृद्धा के लिए पेंशन आदि कई योजनाओं को शुरू किया. इसी बीच उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें जेल भेज दिया गया.

Also Read: JMM Foundation Day: धनबाद में धूमधाम से मना झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस

योजनाएं आगे भी चलती रहेंगी

चंपाई ने कहा कि हेमंत के द्वारा चलायी गयी योजनाएं आगे भी चलती रहेंगी. इसी धरती से झामुमो का उदय हुआ है. यहां की खनिज संपदा से गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली रोशन हो रहे हैं और आज भी आदिवासी-मूलवासी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. हेमंत ने उनके लिए कदम बढ़ाया. मॉडल स्कूल बनाने की शुरुआत की. आदिवासी-मूलवासी के मेधावी बच्चों को विदेश में शिक्षा देने की पहल की. आदिवासी-मूलवासी सबको शिक्षा मिलेगी. घर-घर में शिक्षा होगी, तो भाजपा ठगने का काम नहीं कर पायेगी.

Also Read: झारखंड: JMM का स्थापना दिवस आज, सीएम चंपाई सोरेन करेंगे शिरकत, धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में कैसी है तैयारी?

धनी प्रदेश के पुत्र हैं, पर हम लोग धनी नहीं हो सके

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि धनी प्रदेश का पुत्र होने के बाद भी हम लोग धनी नहीं हो सके. हेमंत ने शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया. आदिवासी-मूलवासी व दलितों को नौकरी के लिए कानून बनाया. स्थानीय नीति बनाकर लाया, लेकिन भाजपा ने इसे रद्द करवा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम से ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है. इस कार्यक्रम में बिचौलिया को आगे आने नहीं दिया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण खुद परेशानी बताते थे और प्रशासनिक अधिकारी उस योजना को पूरा करते हैं. यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा.

जो 1932 की बात करेगा, वह झारखंड में राज करेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आठ लाख लाभुकों को योजना का लाभ मिला. हेमंत ने कई बार केंद्र सरकार से सूची मांगी. लेकिन सूची नहीं दी गयी. हेमंत सरकार ने गांव के गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की. इस योजना के तहत दो रूम नहीं, बल्कि तीन रूम का आवास दिया जा रहा है. हेमंत ने जो योजनाएं बनायी हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा. जो 1932 की बात करेगा वही झारखंड में राज्य करेगा और आगे चलेगा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने राज्य को संवारने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें