झामुमो के स्थापना दिवस समारोह को ले पोस्टर-बैनर से पटा धनबाद
बोकारो/महुदा की तरफ से आने वाली बस व यात्री वाहन करकेंद मोड़ /कांको मोड़ से शक्ति चौक, बिनोद बिहारी चौक होते राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज तक आयेंगे.
धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में रविवार को होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर पूरे धनबाद में होर्डिंग व पोस्टर लग चुका है. जिला के वरीय नेताओं के साथ ही प्रखंड स्तर के नेताओं भी अपनी-अपनी होर्डिंग लगा दी है. सभी चौक चौराहों पर झंडा लगाया गया है. लोगों को आने के लिए अलग अलग द्वार बनाया गया है. साथ ही सीएम के आने की सूचना पर जिला में कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था :
बस के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान व जगजीवन नगर, छोटे वाहन व बाइक के लिए कला भवन, जिला परिषद मैदान व नियोजनालय में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
Also Read: झारखंड: JMM का स्थापना दिवस आज, सीएम चंपाई सोरेन करेंगे शिरकत, धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में कैसी है तैयारी?
यात्री वाहनों के रूट में बदलाव :
बोकारो/महुदा की तरफ से आने वाली बस व यात्री वाहन करकेंद मोड़ /कांको मोड़ से शक्ति चौक, बिनोद बिहारी चौक होते राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज तक आयेंगे. कतरास की तरफ से आने वाले यात्री वाहन बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आयेंगे. निरसा/टुंडी/गोविन्दपुर /बलियापुर की तरफ से आने वाले यात्री वाहन गोल बिल्डिंग होते हुए जगजीवन नगर, सरायढेला होते हुए धनबाद पहुंचेंगे. झरिया की तरफ से आने वाले यात्री वाहन कतरास मोड़-करकेन्द मोड़-लोयाबाद-शक्ति चौक होते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तक होगा. तोपचांची की तरफ से आने वाले बसें और यात्री वाहन निरंकारी चौक-बिरसा मुंडा पार्क- बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज पहुंचना होगा.
मेमको मोड़ से सिटी सेंटर तक बसों की नो इंट्री
मुख्यमंत्री के कारकेड गुजरने के दौरान बरवाअड्डा हवाईअड्डा से मेमको मोड़-सिटी सेन्टर गोल्फ ग्राउंड आने व वापस बरवाअड्डा हवाईअड्डा लौटने के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगायी जायेगी. सड़क के दोनों तरफ में वाहनों का पड़ाव वर्जित रहेगा.
यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग :
शहरी क्षेत्रों में दोपहर 12:00 बजे से संध्या छह बजे तक बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड मेमको मोड़ से किया जायेगा. धनबाद-बोकारो-रांची/रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री बस करकेंद मोड़ राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) पांडेयडीह सिजुआ नया मोड़ तेतुलमारी थाना शहीद शक्तिनाथ चौक विनोद बिहारी चौक बिरसा मुंडा पार्क मेमको मोड़ (धनबाद) चलेंगे. सिन्दरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री बस इंदिरा चौक झरिया कतरास मोड़ केंदुआ करकेन्द्र मोड़ / करकेन्द्र मोड़ होते हुए चलेंगे. साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन से सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक बसों का परिचालन नहीं होगा. यात्री बसों का परिलाचन मेमको मोड़ से होगा.