20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM Foundation Day: झामुमो के 51वां स्थापना दिवस को लेकर ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें

JMM Foundation Day: धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए सारी तैयारी कर ली गई है. पूरा शहर पार्टी के झंडों और बैनर से पटा हुआ है. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

Undefined
Jmm foundation day: झामुमो के 51वां स्थापना दिवस को लेकर ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 6

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होगा. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरा शहर पार्टी के झंडों और बैनर से पटा हुआ है. कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा. उसके बाद शाम 4:30 बजे कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दोनों हवाई मार्ग से रांची लौट जायेंगे. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

Undefined
Jmm foundation day: झामुमो के 51वां स्थापना दिवस को लेकर ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 7

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह आयोजित होगा. इसके लिए 200 फीट लंबे और 80 फीट चौड़े पंडाल में 5000 कुर्सियां लगायी गयी हैं. कार्यक्रम स्थल पर धीरे-धीरे लोगों के आने क सिलसिला शुरू हो गया है.

Undefined
Jmm foundation day: झामुमो के 51वां स्थापना दिवस को लेकर ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 8

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गोल्फ ग्रााउंड को धनबाद पुलिस बल के हवाले कर दिया गया है. उसके अंदर आने-जाने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अध्यक्ष शिबू सोरेन हवाई मार्ग से दोपहर 1:30 बजे धनबाद पहुंचेंगे. झामुमो नेता अमितेश सहाय ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा.

Undefined
Jmm foundation day: झामुमो के 51वां स्थापना दिवस को लेकर ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 9

धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में कार्यक्रम का जायजा लेने एसएसपी संजीव कुमार, सीटी एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मौके पर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार, सीओ प्रशांत लायक के साथ कई अधिकारी मौजूद थे.

Undefined
Jmm foundation day: झामुमो के 51वां स्थापना दिवस को लेकर ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 10

गोल्फ ग्राउंड पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों को पुलिस कर्मियों ने बाहर निकाल दिया है. इसके बाद अनुबंध कर्मियों ने कहा कि विगत 16 जनवरी से अनुबंध कर्मी रांची स्थित राज भवन के समीप अनशन पर बैठे हुए हैं. फिर भी सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. बता दें कि अनुबंध कर्मी कार्यक्रम में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखने आए हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के मिलने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें