गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी गढ़वा के नवनियुक्त पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक सह अभिनंदन समारोह कल्याणपुर स्थित मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान ने की़
बैठक में झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों का केंद्रीय कमेटी द्वारा अनुमोदन किये जाने पर सभी सदस्यों ने शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन एवं मिथिलेश कुमार ठाकुर का आभार व्यक्त किया़ वहीं कांग्रेस के तीन विधायकों से बंगाल के हावड़ा में कैश बरामद होने के मामले की निंदा की गयी तथा विधान सभा अध्यक्ष से मांग की गयी कि तीनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने का कार्रवाई की जाये़ इसके साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की गयी़
इससे पूर्व श्री खान ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों का बैठक में स्वागत किया तथा उन्हें उनके चयन पर बधाई दी़ उन्होंने कहा कि मनोनित लोगों पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, उसे पूरा करते हुए सभी लोग गढ़वा जिले में पार्टी संगठन को और भी बुलंदी तक पहुंचाने का काम करे़ं
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री खान ने जिले के सभी 20 प्रखंडों में प्रखंड कमेटियों का पूर्ण गठन करने, सभी पंचायत कमेटियों का पूरा विस्तार करने, सभी बूथ कमेटियों की बैठक कर उन्हें पुनर्जीवित करने तथा हर बूथ कमेटी में कम से कम 10-10 लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर जिला सचिव मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव में 90 प्रतिशत सीट झामुमो के सदस्यों ने जीती है़ यह सक्रियता बनाये रखने की जरूरत है़ धन्यवाद ज्ञापन शरीफ अंसारी ने किया़
बैठक को शम्भू राम, लल्लू राम, विकास सिंह कुशवाहा, अनिता दत्त, फैजुल अंसारी, धर्मराज पासवान, शत्रुधन चन्द्रवंशी, अयूब मंसूरी, सुरेन्द्र गुप्ता, मुखराम भारती, मुक्तेश्वर पाण्डेय, जानकी सिंह, संदीप गुप्ता, करीब अंसारी, जनेश्वर साव, विद्यापति ऋषि, श्याम सुन्दर राम, शिव कुमार सिंह, संजय सिंह उर्फ छोटू, शरीफ अंसारी, जितेन्द्र ठाकुर, कार्तिक पांडेय व आशीष गुप्ता ने भी संबोधित किया.
बैठक में दुखन चैधरी, मुंगा सिंह, बंशीधर यादव, शेख हैदर अली, कमालूद्दीन खां, आनंद प्रकाश, सूर्यदेव मेहता, लाजसूश तिर्की, सुदेश्वर राम, जफर इकबाल व बलदेव टोप्पो उपस्थित थे़