Jharkhand News: अवैध विस्फोटक से सरकारी तालाब खोदने के आरोप में गिरिडीह के पचंबा थाने की पुलिस ने झामुमो नेता सह पूर्व मुखिया अजुर्न रवानी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि जिस स्थान पर तालाब बनाने के लिए गड्डा किया जा रहा था, वहां से न्यू समाहरणालय भवन महज एक किमी की दूरी पर है.
विस्फोट से थर्रा उठा इलाका
सोमवार को झामुमो नेता के साथ विस्फोटक के आपूर्तिकर्ता मो शमसेर ने जब विस्फोट किया, तो करीब आधा किमी का इलाका तेज आवाज से थर्रा उठा. ग्रामीणों को लगा कि तेज आवाज के साथ भूकंप आ गया है. लिहाजा, सभी ग्रामीण घर से बाहर निकल गये. इधर, इस मामले का विरोध करने के क्रम में ग्रामीणों के साथ किये गये मारपीट के तीन और आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.
झामुमो नेता और उसके साथी को किया गिरफ्तार
पचंबा पुलिस ने करहरबारी के झामुमो नेता अर्जुन रवानी और उसके साथी मुकेश राय को दबोचा है. हालांकि, मुकेश राय के साथ झामुमो नेता के बेटे आदर्श रवानी, बबलू रवानी और अनूप रवानी पर ग्रामीणों के साथ मारपीट का आरोप है. इसमें बबलू, अनूप और झामुमो नेता का बेटा आदर्श समेत झामुमो नेता को विस्फोटक पद्धार्थ की आपूर्ति करने वाला अब भी फरार है. इसकी पुष्टि डीएसपी संजय राणा और पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने भी किया है.
Also Read: झारखंड : पलामू में रामस्वरूप हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर हुई थी हत्या
आरोपी मो शमशेर पुलिस गिरफ्त से बाहर
दूसरी तरफ, अवैध तरीके से विस्फोटक का इस्तेमाल कर गांव में सरकारी तालाब के लिए गड्डा करने के आरोप में पुलिस ने झामुमो नेता अर्जुन रवानी को गिरफ्तार किया है. जबकि झामुमो नेता अर्जुन को विस्फोटक पद्धार्थ की आपूर्ति करने का आरोपी और शहर के कोलडीहा निवासी मो शमशेर उर्फ छोटू अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.