Loading election data...

धनबाद में झामुमो का स्थापना दिवस समारोह आज , नहीं शामिल होंगे सीएम हेमंत और शिबू सोरेन, जानें वजह

झामुमो का स्थापना दिवस समारोह आज धनबाद में आयोजित होगा, लेकिन इसमें शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन शामिल नहीं होंगे. इससे पहले ये कार्यक्रम दुमका में आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में विधायक, नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 10:54 AM

धनबाद : धनबाद में चार फरवरी को आयोजित होने वाले झामुमो के 50 वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद नहीं रहेंगे. केंद्रीय समिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना को लेकर इस बार सांकेतिक रूप से स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है.

धनबाद के हर प्रखंड में सांकेतिक रूप से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. वहीं जिला मुख्यालय के नगर भवन में समारोह होगा. इसमें सीमित संख्या में विधायक, नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि धनबाद में पार्टी के 50 वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाना था, लेकिन कोरोना को देखते हुए इसे टाल दिया गया है. सामान्य स्थिति रहने पर अगले वर्ष धनबाद में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जायेगा.

बता दें कि झामुमो का 43वां स्थापना दिवस 2 फरवरी से शुरू हो गयी थी. जिसकी शुरूआत दुमका से हुई थी. शिबू सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसमें शामिल हुए थे. बता दें कि दुमका में पहली बार 2 फरवरी, 1977 को झामुमो का स्थापना दिवस मनाया गया था. इसके बाद हर साल 2 फरवरी को झामुमो का सालाना जलसा होता है. इस जलसे में भाग लेने के लिए न्योता देने की परंपरा अनूठी रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version