Jharkhand News: चार फरवरी को झामुमो का 51वां स्थापना दिवस, सज-धजकर तैयार हुआ धनबाद का गोल्फ ग्राउंड

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस चार फरवरी को है. धनबाद शहर पार्टी के झंडे एवं बैनर से पट गया है. वहीं, कार्यक्रम स्थल गोल्फ ग्राउंड भी सज-धजकर तैयार हो गया. गुरुजी शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन समेत पार्टी के कई नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 11:04 PM

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 200 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा पंडाल में बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. पार्टी के झंडे एवं बैनर से पूरा शहर पटा हुआ है. झामुमो नेता अमितेश सहाय ने बताया कि इस बार कार्यक्रम दोपहर दो बजे शुरू होगा. पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से धनबाद पहुंचेंगे. दोपहर में डेढ़ बजे धनबाद उतरेंगे. कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद हवाई मार्ग से दोनों रांची लौट जाएंगे. इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा का लिया जायजा

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. धनबाद डीसी संदीप सिंह और एसएसपी संजीव कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. गोल्फ ग्रााउंड को धनबाद पुलिस बल के हवाले कर दिया गया है. उसके अंदर आने-जाने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

दूर दराज से आएंगे कार्यकर्ता

स्थापना दिवस को लेकर धनबाद के कई क्षेत्रों में खास उत्साह रहता है. खास कर टुंडी, निरसा, गोविंदपुर, तोपचांची, बाघमारा से हजारों की संख्या से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होगी और सभी के लिए अच्छी व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: PHOTOS: अमित शाह की देवघर यात्रा से पहले भगवा रंग में रंगी बाबा नगरी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

बिनोद पांडेय पहुंचे धनबाद

कार्यक्रम को लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय धनबाद पहुंच गये हैं. कार्यक्रम स्थल पर लगातार विधायक मथुरा महतो, संयोजक मंडली सह केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय के अलावा अन्य वरीय नेता कार्यक्रम स्थल पर कैंप किये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version