Job Alert: बैंक से लेकर रेलवे तक निकली वैकेंसी, यहां चेक करें सरकारी नौकरियों की लिस्ट

सरकारी नौकरियां हर कोई चाहता है. अगर आप भी सरकारी कर्मचारी बनने की चाहत रखते हैं तो कई वैकेंसी निकली है. चाहे बैंक हो पुलिस हो या फिर सीएसआईआर में सेक्शन ऑफिसर. इन सारे पदों पर आप भी आवेदन कर सकते हैं. यहां नीचे देखें पूरी डिटेल्स

By Prachi Khare | December 21, 2023 9:12 AM

Job Alert, Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की चाहत हर कोई रखता है. भारत में सरकारी नौकारी करने वालों की अलग ही भूमिका होती है. क्योंकि सरकारी नौकरी के बाद उन्हें अनेक लाभ प्रदान की जाती है, कई तरह की सुख सुविधा भी दी जाती है. सरकारी नौकरियां एक बेहतरीन करियर विकल्प हैं अगर आप सरकारी कर्मचारी बनने की चाहत रखते हैं तो इन रिक्तियों के लिए जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

सीएसआईआर ने मांगे सेक्शन ऑफिसर समेत 444 पद

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 444 पदों पर आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट csir.res.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • कुल पद 444 : असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 368, सेक्शन ऑफिसर 76

  • आवश्यक योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक करनेवाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आयु सीमा : दोनों पदों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तय है. सरकारी नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगी.

  • वेतन : सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600-1,51,100 रुपये प्रतिमाह और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900-1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.

  • चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू एवं कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा.

  • आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये अदा करने होंगे. महिला/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग/ भूतपूर्व सैनिक/ सीएसआईआर विभागीय उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

  • ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • अंतिम तिथि :  12 जनवरी, 2024.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.csir.res.in/sites/default/files/2023-12/Detail%20%20Advt.%20-%2008.12.2023.pdf

Also Read: Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में 250 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने का ये है लास्ट डेट
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पद

यूको बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तहत मैनेजर क्रेडिट, मैनेजर लॉ, असिस्टेंट मैनेजर एवं चीफ मैनेजर के कुल 127 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों को कांट्रैक्ट के आधार पर भरा जायेगा.

  • योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से सीए, सीएफए, एमबीए, पीजीडीएम, बीसीए, बीएससी, बीई या बीटेक, एमएससी, एमबीए, पीजीडीएम, पीजीडीबीएम या संबंधित विषय से डिग्री/डिप्लोमा की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

  • आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 नवंबर, 2023 के आधार पर की जायेगी.  

  • चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को इंटरव्यू या अन्य प्रोसेस के लिये बुलाया जायेगा.

  • फीस : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

  • कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर मांगे गये दस्तावेजों के साथ 27 दिसंबर, 2023. तक निम्न पते पर भेजना होगा – महाप्रबंधक, यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, चौथी मंजिल, एच आर एम विभाग, 10, बीटीएम सारणी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 700001.

  • विवरण देखें : https://www.ucobank.com/English/job-opportunities.aspx

Also Read: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी बैंक में वैकेंसी, सैलरी भी है धांसू
नॉर्दर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3093 पदों पर मौका

रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), नॉर्दर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3093 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • कुल पद 3093
    क्लस्टर लखनऊ                   1310
    क्लस्टर अंबाला                       420
    क्लस्टर दिल्ली                         794
    क्लस्टर फिरोजपुर                   569

  • आवश्यक योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.

  • आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 11 नवंबर, 2023 के अनुसार की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में रेलवे के नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.

  • चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा.

  • आवेदन शुल्क : सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे.
    अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है.  

  • ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

  • अंतिम तिथि : 11 जनवरी, 2024.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://rrcnr.org/rrcnr_pdf/Act_Apprentice_2023.pdf

Also Read: UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में एसआई के लिए निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Next Article

Exit mobile version