Job Alert: झारखंड में होमगार्ड की निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल
झारखंड में युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स ने होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Jharkhand Home Guard Vacancy : झारखंड में युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स ने होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 1501 पदों को भरा जाना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी और 9 मई, 2023 को समाप्त होगी.
कुल पदों की वैकेंसी : 1501 पद
होम गार्ड (ग्रामीण): 1456 पद
होम गार्ड (शहरी): 45 पद
पात्रता मापदंड
बता दें कि जो भी उम्मीदवार होम गार्ड (ग्रामीण) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 7 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और जो उम्मीदवार होम गार्ड (शहरी) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Also Read: जी-20 देशों के प्रतिनिधिओं को संबोधित करेंगे गढ़वा के आलोक, भुवनेश्वर में आयोजित होगा कार्यक्रम
चयन प्रक्रिया
बता दें कि इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट, हिंदी लेखन परीक्षा और तकनीकी ज्ञान शामिल है.
आवेदन शुल्क
इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- तय किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए. साथ ही, अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.