Job Alert: सरायकेला में युवाओं को मिलेगी नौकरी, रोजगार मेला में जॉब लेकर पहुंचेंगे कई संस्थान

सरायकेला में आगामी 25 फरवरी, 2023 को रोजगार मेला लग रहा है. इस मेले में कई संस्थान वैकेंसी लेकर आ रही है. जिले में पहली बार बड़े पैमाने पर स्थानीय उम्मीदवारों को स्थानीय संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 5:26 PM

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : आगामी 25 फरवरी, 2023 को सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित जिला नियोजनालय के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार की ओर से जिला नियोजनालय, सरायकेला के तहत इस रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. राज्य के मंत्री चंपई सोरेन इस रोजगार मेला में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 15 से अधिक स्थानीय नियोजक 500 से अधिक रिक्तियों के साथ स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

स्थानीय अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार

जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में हमारा पूरा फोकस स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है. साथ ही कहा कि रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बायोडाटा, पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ एवं वैध पहचान पत्र लाना एवं झारखंड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का अब तक निबंधन नहीं हो पाया हो, उनके लिए इस रोजगार मेला में ऑन स्पॉट निबंधन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है.

Also Read: Jharkhand News: बर्ड फ्लू को लेकर पूर्वी सिंहभूम प्रशासन भी अलर्ट, एडवाइजरी जारी, सैंपल लेने का आदेश

रोजगार मेला में ये संस्थान होंगे शामिल

जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेला में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामकृष्ण फॉरजिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड, नेशनल प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज, टीके कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ इंडिया, नरसिंह इस्पात लिमिटेड, रिलायंस ट्रेंड्स, श्रीराम ऑटोमोबाइल, बी एन ट्रैक्टर सहित अन्य प्रतिष्ठित स्थानीय संस्थानो द्वारा आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बी टेक, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखने वाले बेरोजगार अथवा अनुभवी उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version