16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jobs News : बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन में ऑपरेटर कम्युनिकेशन समेत 567 वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.

नौकरी की तलाश करनेवाले युवाओं को बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन बेहतरीन अवसर दे रहा है. हाल में बीआरओ ने रेडियो मेकेनिक व ऑपरेटर कम्युनिकेशन समेत 567 पदों पर पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरइएफ) में भर्तियां निकाली गयी हैं. इन पदों के लिए केवल भारतीय पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जानें इन पदों के लिए निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के बारे में…

शैक्षणिक योग्यता

मेकेनिक पदों के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होने के साथ आइटीआइ सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. रेडियो मेकेनिक के लिए दसवीं पास होने के साथ प्रोसेसिंग रेडियो मेकेनिक सर्टिफिकेट एवं दो वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा

मेकेनिक, ड्राइवर व ऑपरेटर पद के लिए आयु 18 से 27 वर्ष एवं एमएसडब्ल्यू पदों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है.

Also Read: CRPF Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 1458 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

वेतन

रेडियो मेकेनिक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500-81,100 रुपये, ऑपरेटर (कम्युनिकेशन) एवं ड्राइवर मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट और व्हीकल मेकेनिक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900-63,200 रुपये, एमएसडब्ल्यू पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000-56,900 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.

Also Read: भारत की 60 फीसदी महिलाएं नाइट शिफ्ट में करना चाहती हैं काम, नौकरी बाजार में बना रही हैं अपनी अलग पहचान

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 13 फरवरी, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bro.gov.in/Wri teReadData/linkimages/ 6873369740-1

.pdf

कुल पद 567

  • रेडियो मेकेनिक 2

  • ऑपरेटर कम्युनिकेशन 154

  • ड्राइवर मेकेनिकल ट्रांसपोर्ट (ओजी) 9

  • व्हीकल मेकेनिक 236

  • एमएसडब्ल्यू ड्रिलर 11

  • एमएसडब्ल्यू मैसन 149

  • एमएसडब्ल्यू पेंटर 5

  • एमएसडब्ल्यू वेटर 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें