19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के जोगी नवादा में अब पलायन की तैयारी, लोगों ने घरों के बाहर लिखा ‘मकान बिकाऊ’, जानें क्या बोली पुलिस…

बरेली में शांति व्यवस्था बनाए रखने और तनाव कम करने के मद्देनजर बारादरी थाना क्षेत्र के काली बाड़ी से गंगापुर, बनखंडी नाथ मंदिर तक बुधवार सुबह एसपी सिटी राहुल भाटी ने इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम समेत तमाम पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया. इसमें शहर के तमाम प्रमुख लोग भी शामिल हुए.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में कावड़ यात्रा के रूट को लेकर पिछले 11 दिन से बवाल मचा है. यहां के लोगों पर तीन एफआईआर हो चुकी हैं. इसमें दो पुलिस की तरफ से हैं, तो वहीं एक एफआईआर पार्षद के पुत्र अमित की तरफ से दर्ज कराई गई है. मगर, अब जोगी नवादा बवाल में नया मोड़ आ गया है.

यहां के एक समुदाय ने अपने घरों के बाहर “मकान बिकाऊ है” लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. हालांकि, बरेली के पुलिस अफसरों ने किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं करने का भरोसा दिलाया है. मगर, यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

23 जुलाई से बिगड़ना शुरू हुए हालात

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में पिछले रविवार (23 जुलाई) को कावड़ यात्रा का जत्था निकालने के दौरान शाह नूरी मस्जिद के पास कुछ कुछ उपद्रवियों ने रंग उड़ा दिया था. इसके बाद पथराव हुआ. इसमें पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, वहीं कांवड़ियों ने रोड जाम कर दिया था. इस मामले में जोगी नवादा चौकी के पूर्व प्रभारी अमित कुमार ने 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

इसके साथ ही पार्षद पुत्र अमित ने पूर्व पार्षद उसमान अल्वी समेत 200 से 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस पार्षद समेत कई लोगों को जेल भेज चुकी है. यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि 30 जुलाई (रविवार) को कावड़ियों के एक बार फिर निकलने को लेकर बवाल हो गया. यहां के एक समुदाय के लोगों ने नए रूट से कावड़ जत्था निकलने का विरोध किया. इसके साथ ही कुछ महिलाएं और पुरुष रास्ते पर बैठ गए थे.

पलायन को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा तेज

इनके खिलाफ एक दिन पूर्व मंगलवार को बारादरी थाने के दरोगा वकार अहमद की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर अज्ञात महिला और पुरुषों के खिलाफ है. मगर, इस एफआईआर से खफा जोगी नवादा के एक समुदाय के लोगों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपने घरों के बाहर “यह मकान बिकाऊ है” के पोस्टर लगाने के साथ ही लिख दिया. यह पोस्टर और फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Also Read: UP Weather Update: लखनऊ में काफी दिनों बाद मानसून मेहरबान, झमाझम बारिश से बदला मौसम, जानें अन्य जिलों का हाल
पुलिस महकमा अलर्ट, लोगों को समझाने का प्रयास

इसके बाद पुलिस अफसर अलर्ट हो गए हैं. उन्होंने लोगों को समझाया और बताया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस के पास हर घटना का वीडियो फुटेज और फोटो है. उसमें सिर्फ खुराफात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, शांतिपूर्ण तरीके से रहने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी.

इसके बावजूद यहां के लोगों का कहना है कि पुलिस घरों में घुस रही है. परेशान कर रही है. लगातार मुकदमे लिखे जा रहे हैं. इसलिए यहां रहकर क्या करेंगे. हमारी कोई गलती नहीं, फिर भी हमारे खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, तो हम कहां जाएंगे. हमारी ओर से कोई बवाल नहीं हुआ.

उनका कहना है कि दूसरा पक्ष नई परंपरा डालकर निकल रहा है. उन्होंने ही मस्जिद के पास रंग उड़ाया था. इसके बाद ही बवाल हुआ. फायरिंग भी दूसरे ही पक्ष ने की. मगर, गलती करने वालों के बजाए निर्दोष लोगों पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जा रही है. इसीलिए घर छोड़कर जा रहे हैं, मकान बेचकर जा रहे हैं.

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के काली बाड़ी से गंगापुर, बनखंडी नाथ मंदिर तक बुधवार सुबह एसपी सिटी राहुल भाटी, इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम समेत तमाम पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया. इसमें शहर के तमाम प्रमुख लोग भी शामिल हुए हैं.

मौलाना अदनान का आरोप, भाजपाई बिगाड़ रहे हैं माहौल

ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायाब सदर नबीर ए आला हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी ने शहर के जोगी नवादा बवाल के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने भाजपा नेताओं पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है. अगर, अधिकारी फायरिंग करने वालों पर बल प्रयोग का निर्णय नहीं करते, तो कानून व्यवस्था व्यस्त ध्वस्त हो जाती.

उन्होंने कहा कि जोगी नवादा में हालात तनावपूर्ण है. मुसलमानों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है लिख दिया है. इसके बाद भी भाजपा नेता भड़काने पर उतारू है. उन्हें समझना होगा कि शांति व्यवस्था बहाल करना उनकी जिम्मेदारी है. सत्ता में होने का अर्थ यह नहीं कि किसी एक पक्ष के साथ भेदभाव किया जाए. उन्होंने कहा कि हालात को समझते हुए एसएसपी ने भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की. इसके साथ ही दंगे को बचाया. अब सभी को हालात शांत करने की कोशिश करनी होगी.

पुलिस छावनी बना जोगी नवादा

शहर का जोगी नवादा पुलिस छावनी बन गया है. यहां के मुख्य रास्तों से लेकर गलियों तक में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है. इसके साथ ही घुड़सवार पुलिस भी गश्त कर रही है. हालांकि,यहां की दुकानों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

पांचवे सोमवार को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

शहर के जोगी नवादा के हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं. मगर, पांचवे सोमवार को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गया है. अगले रविवार को कावड़ जत्था निकल सके, इसके लिए तैयारियां की जा रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें