कल Shor Machega, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म Mumbai Saga का पहला सॉन्ग होगा रिलीज

John Abraham's film Mumbai Saga's first Song Shor Machega Teaser is out: बॉलीवुड फिल्म स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Haashmi) स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) का पहला गाना रिलीज होने वाला है. इस गाने को मेकर्स 28 फरवरी को रिलीज करने वाले हैं.मगर इससे पहले ही इस फिल्म पहले गाने शोर मचेगा का निर्माताओं ने धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 4:25 PM

बॉलीवुड फिल्म स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Haashmi) स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) का पहला गाना रिलीज होने वाला है. इस गाने को मेकर्स 28 फरवरी को रिलीज करने वाले हैं.मगर इससे पहले ही इस फिल्म पहले गाने शोर मचेगा का निर्माताओं ने धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है.

इस पार्टी सॉन्ग को यो यो हनी सिंह द्वारा संगीतबद्ध किया गया है और गीत के बोल यो यो हनी सिंह और होमी दिलीवाला द्वारा लिखे गए हैं. संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित मुंबई सागा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) द्वारा निर्मित, अनुराधा गुप्ता (व्हाइट फेदर फिल्म्स) और संगीता अहीर ने 19 मार्च, 2021 को रिलीज़ किया जाएगा.

फिल्म के ट्रेलर की हो रही है तारिफ

जॉन अब्राहम (John Abraham) एक विलेन अमर्त्य राव की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पुलिस के किरदार में दिखेंगे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर के दी. ट्रेलर में उनके हिस्से डायलॉग्स भी काफी अच्छे आए हैं. वो कहते हैं- सवाल ये नहीं कि अमर्त्य मरेगा. सवाल ये है कि मैं 10 करोड़ा का करुंगा क्या? इस फिल्म की कहानी 80 के दशक की है जिसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) एक गैंगस्टर के रोल में हैं.

संजय गुप्ता पहले भी डायरेक्ट कर चुके हैं गैगंस्टर ड्रामा

संजय गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत आतिश:फील द फायर से की थी. उसके बाद उन्होंने फिल्मों की पटकथा लिखना शुरू कर दिया. उन्होंने हिंदी सिनेमा कि कई बेहतरीन फिल्मों निर्माण-निर्देशन किया है. संजय गुप्ता ने पहले भी कांटे, प्लान, मुसाफिर, शूटआउट एट वडाला जैसी गैंगस्टर ड्रामा फिल्मों का निर्देशन किया है.

जॉन अब्राहम के बाकी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अटैक की शूटिंग कर रहे हैं. वह सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. इस फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं इमरान हाशमी फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं. मंगलवार को ही फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. फिल्म 30 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version