14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठान में ‘जिम’ को मिल रही प्रतिक्रिया पर बोले जॉन अब्राहम- सोशल मीडिया पर मैसेज देखकर…

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘पठान’ में जॉन को एक पूर्व भारतीय खुफिया एजेंट ‘जिम’ के रूप में दिखाया गया है जिसके इरादे अब नेक नहीं हैं और वह भारतीय धरती पर बड़े हमले की साजिश रचता है.

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में ‘जिम’ की भूमिका निभाने वाले स्टार अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके पास उनके अभिनय को लेकर संदेशों की बाढ़ सी आ गई है और उन्हें उम्मीद है कि ‘एंटी-हीरो’ फिल्मों में फिर से प्रमुखता हासिल करेंगे. पठान बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.

खुफिया एजेंट ‘जिम’ के किरदार में दिखे हैं जॉन

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘पठान’ में जॉन को एक पूर्व भारतीय खुफिया एजेंट ‘जिम’ के रूप में दिखाया गया है जिसके इरादे अब नेक नहीं हैं और वह भारतीय धरती पर बड़े हमले की साजिश रचता है. उसका सामना मुख्य भूमिका में दूसरे ‘जासूस’ (शाहरुख खान) से होता है.

अपने किरदार के साथ न्याय करना चाहते थे

जॉन अब्राहम (50) ने कहा कि जिस दिन से उन्होंने सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ की पटकथी सुनी, उसी दिन से वह अपने किरदार के साथ न्याय करना चाहते थे. उन्होंने अपनी बॉडी पर भी जमकर काम किया है जिसकी झलक फिल्म में देखने को मिली है और प्रशसंकों ने इसकी जमकर तारीफ भी की है. श्रीधन राघवन और अब्बास टायरवाला ने फिल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं.

Also Read: अमिताभ बच्चन को जब बेल बॉटम पहनना पड़ गया था भारी, घुस गया था चूहा, शेयर किया ये मजेदार किस्सा
सोशल मीडिया पर मैसेज देखकर चकित हूं

जॉन ने एक बयान में कहा, “मैं अपने सोशल मीडिया पर रोजाना मिलने वाले मैसेज की संख्या से चकित हूं. लोग हमेशा ही नायक के समर्थन में रहते हैं और वह नायक ‘पठान’ में शाहरुख खान हैं. तो इस बात से बेह खुशी मिल रही है कि लोग ‘एंटी-हीरो’ के पक्ष में बोल रहे हैं.” उन्होंने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि ‘पठान’ में मेरे काम ने तहलका मचा दिया और उम्मीद है कि मैं लोगों को एक ऐसा ‘एंटी-हीरो’ देने में कामयाब रहा हूं, जिसे वे हमेशा याद रखेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें