23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई … यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स

Jokes of the Day, आज के मजेदार जोक्स: आज की दौड़ भाग वाली जिंदगी में लोगों को हंसाना भी एक कला हो गई है. कहा जाता है कि लाफ्टर इज दी बेस्ट थेरेपी, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसी का पिटारा, यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स

Undefined
Jokes of the day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई... यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स 8

बॉयफ्रेंड – आज मैं अपने दोस्तों को बहुत याद कर रहा हूँ।
गर्लफ्रेंड – अरे सोना बेबी, मैं हुँ तो तुम्हारे पास, मैं आपके दोस्तों की कमी पूरी करुँगी।
बॉयफ्रेंड – सच्ची।
गर्लफ्रेंड – हाँ सोना।
बॉयफ्रेंड – चल फिर आज का मूवी का टिकट तू ले लिओ, मेरे पे पैसे नहीं है आज।

Undefined
Jokes of the day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई... यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स 9

पत्नी – खिड़की पर परदे लगवा दो,
नया पड़ोसी मुझे देखने की कोशिश करता है…!
पति – एक बार उसे ठीक से देख लेने दो,
वो खुद ही परदे लगवा लेगा…!
फिर हुई पतिदेव की धुनाई…

Undefined
Jokes of the day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई... यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स 10

पिता (बेटे से) – देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे, तो कल हारोगे
.परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन फिर हार जाओगे…!
बेटा – बस पिताजी! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!

Undefined
Jokes of the day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई... यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स 11

संता बंता के घर गया…
वहां बंता की बीवी को देख कर बोला…
संता – तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है…!
बंता- कहां यार…? ना तो ये धरती में समाती है
और ना ही इसे कोई रावण ले जाता है…!!!

Undefined
Jokes of the day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई... यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स 12

पत्नी ने ऊंगली के इशारे से पति को बुलाया…
पति – बोलो क्या काम है?
पत्नी – कुछ नहीं,
बस अपनी ऊंगली की ताकत चेक कर रही थी…!!!

Undefined
Jokes of the day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई... यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स 13

एक स्टूडेंट भगवान से बोला- 1 रुपए की कीमत 68 तक पहुंचा गई,
पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक.
पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान,
पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही हैं.

Undefined
Jokes of the day, आज के मजेदार जोक्स: हुई पतिदेव की धुनाई... यहां देखें एक से बढ़कर एक जोक्स 14

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो…!
पति- तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो…!यह लो मेरा टैबलेट…!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा…!
अब पति सदमे में है…!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें