JOSAA Counselling 2023: आईआईटी-एनआईटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

JOSAA Counselling 2023: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा आज काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 19 जून को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. शेड्यूल के मुताबिक मॉक सीट आवंटन 25 जून को होगा और JoSAA काउंसलिंग आवेदन की समय सीमा 28 जून है.

By Shaurya Punj | June 19, 2023 10:53 AM

JOSAA Counselling 2023: जेईई एडवांस 2023 (JEE Advance 2023) के नतीजे जारी हो गए हैं. इसके बाद जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Josaa) के रजिस्ट्रेशन आज सोमवार 19 जून 2023 से शुरू हो गए हैं. इसके माध्यम से देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 55 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए काउंसिलिंग होगी.

पांचवें राउंड तक सीट करें पक्की

आईआईटी के लिए दो स्पेशल राउंड की काउंसलिंग होगी. छात्र को पांचवें राउंड तक सीट पक्की करना या छोड़ना होगा. ऐसा नहीं करने पर अगले साल के जेईई एडवांस में मौका नहीं मिलेगा. वहीं, प्रवासी भारतीयों के बच्चों को अब भारत में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

मॉक सीट आवंटन 25 जून को

शेड्यूल के मुताबिक मॉक सीट आवंटन 25 जून को होगा और JoSAA काउंसलिंग आवेदन की समय सीमा 28 जून है. 30 जून को, JoSAA अपने राउंड 1 के लिए काउंसलिंग 2023 सीट आवंटन परिणामों की घोषणा करेगा. हालांकि, राउंड 2 सीट आवंटन का परिणाम 6 जुलाई को घोषित किया जाएगा. 6 जुलाई से 10 जुलाई तक, चुने गए अभ्यर्थी JoSAA काउंसलिंग पंजीकरण पूरा कर सकते हैं.

JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले आप वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • JEE Mains 2023 एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं.

  • होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • एप्लिकेशन फॉर्म को भरें, स्कैन्ड डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

  • फीस भर दें और फॉर्म सब्मिट कर लें. भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

  • राउंड तीन के तहत सीट छोड़ने का विकल्प 15 जुलाई तक

Next Article

Exit mobile version