Joshimath Crisis: गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, कहा- उत्तराखंड के हालात पर झूठी अफवाह फैलाना ठीक नहीं
Joshimath Crisis: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात के बाद कहा कि जोशीमठ के लिए सभी प्रयास जारी हैं. बचाव कार्य किए गए.
Joshimath Crisis: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने बीजेपी के दोनों प्रमुख नेताओं को जोशीमठ में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी.
उत्तराखंड की स्थिति के बारे में नहीं बनाएं गलत धारणा
जोशीमठ में जारी हालात के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 4 महीने बाद चार धाम यात्रा शुरू होगी. इसलिए उत्तराखंड के हालात को लेकर झूठी अफवाह फैलाना ठीक नहीं है. लोग दूर से स्थिति के बारे में धारणा न बनाएं.
This is a natural disaster. This is not a political matter. Everybody should come forward and help in finding a solution to it: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on Opposition criticizing the state govt for Joshimath land subsidence situation pic.twitter.com/ajwvdPp1Ut
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2023
जोशीमठ के लिए सभी प्रयास जारी: सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ के लिए सभी प्रयास जारी हैं. बचाव कार्य किए गए. हम उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जो परिवार आपदा की चपेट में आए हैं, उन्हें रेस्क्यू कर बाकी का काम सामान्य रूप से चल रहा है. केंद्रीय आलाकमान स्थिति की प्रत्येक रिपोर्ट ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है. सभी को आगे आना चाहिए और इसका समाधान खोजने में मदद करनी चाहिए.
जेपी नड्डा को सौंपी गई रिपोर्ट
वहीं, जोशीमठ की स्थिति को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंप दी है. बता दें कि जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति जानने के लिए बीजेपी की 14 सदस्यीय टीम मौके पर गई थी. इस दौरान टीम ने जोशीमठ में प्रभावितों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया था और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया था, जिसे जेपी नड्ड का सौंप दिया गया है.