15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में पत्रकार संतोष मिश्रा की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज, इन लोगों पर लगा हत्या का आरोप

मंगलवार को पत्रकार संतोष मिश्रा का अंतिम संस्कार पानी टंकी रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया. पुराना बस स्टैंड स्थित आदर्श नगर स्थित आवास पर उनका शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया.

कोडरमा : कोडरमा के पत्रकार संतोष मिश्रा की मौत मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मृतक पत्रकार की पत्नी रंजीता मिश्रा के आवेदन के आधार पर पुलिस ने धारा 302, 120 बी, 279 व 34 आईपीसी के तहत कांड संख्या 33/24 दर्ज किया है. दर्ज मामले में एनएचएआई हजारीबाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, बरही से कोडरमा तक फोरलेन का निर्माण करा रही कंपनी आरकेएस कंस्ट्रक्शन के मालिक, साइट इंचार्ज व अन्य पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी.

संतोष मिश्रा का किया अंतिम संस्कार

इस बीच मंगलवार को पत्रकार संतोष मिश्रा का अंतिम संस्कार पानी टंकी रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया. पुराना बस स्टैंड स्थित आदर्श नगर स्थित आवास पर उनका शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चित्कार से सभी की आंखे नम हो गय थी. शहर के बुद्धीजीवियों, पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने दिवंगत पत्रकार को अंतिम विदाई दी. अंतिम यात्रा में भारी संख्या में पत्रकार व अन्य लोग शामिल हुए.

Also Read: कोडरमा : ब्लू स्टोन के खदानों पर एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर

पत्रकार संतोष मिश्रा को ट्रक चालक ने कुचल कर मार डाला था

बता दें कि सोमवार शाम झुमरीतिलैया के बाईपास रोड ओवरब्रिज के पास एक ट्रक ने पत्रकार संतोष मिश्रा को कुचल कर मार डाला था. इसके बाद आस पास के आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे जाम कर दिया. देर रात करीब 11 बजे जब एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, कोडरमा सीओ कमल किशोर सिंह, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने सहित अन्य आश्वासन देने पर जाम हटाया गया. देर रात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया. इसके बाद मंगलवार को डीसी मेघा भारद्वाज के आदेश पर मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें